IPL 2020 KXIP vs DC : शिखर धवन ने जड़ा शतक, दिल्ली ने पंजाब को दिया 165 का लक्ष्य
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 में 38 वे मैच के तहत किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स बीच भिड़ंत जारी है । दोनों टीमों के बीच दुबई में अहम मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में दिल्ली कैपिटल्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने एक सम्माजनक स्कोर खड़ा किया है ।
Yuvraj Singh ने कर डाली भविष्यवाणी, IPL 2020 का फाइनल खेलेंगी ये दो टीमें
दिल्ली ने 20 ओवर 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए। वहीं ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम और मरुगन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया।
IPL 2020:कौन हैं Daniel Sams? जिन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से किया IPL डेब्यू

शिखर धवन ने जड़ा शतक–
पंजाब के खिलाफ आज यहां दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है । धवन ने अपना आईपीएल और इस सीजन का लगातार दूसरा शतक लगाने काम किया। धवन की पारी के दम पर ही दिल्ली कैेपिटल्स टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही है। धवन ने मैच में 61 गेंदों में 106 रनों की नाबाद पारी खेली । धवन ने अपनी इस पारी में 12 चौके और 13 छक्के लगाए।
Ind vs Eng: अगले इस साल इस मैदान पर खेला जाएगा भारत- इंग्लैंड के बीच डे नाइट टेस्ट, सामने आई जानकारी
बता दें कि पंजाब के लिए मैच में करो या मरो की स्थिति और उसे यहां हार हाल में जीत दर्ज करनी होगी ।दिल्ली कैपिटल्स का गेंदबाजी विभाग मजबूत है और इसलिए पंजाब के लिए जीत चुनौती पूर्ण रहने वाली है । हालांकि पंजाब के लिए बल्लेबाजी में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल बढ़िया प्रदर्शन करते हैं तो टीम को जीत मिल सकती है।दोनों टीमों के बीच अब दूसरी पारी के तहत भी रोमांचक भिड़त देखने को मिलने वाली है। 

