IPL 2021 Auction:केकेआर के पर्स में हैं इतने रूपए, इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है दांव
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के लिए नीलामी का आयोजन 1 फरवरी को चेन्नई में होने वाला है। नीलमी में केकेआर नए खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है। केकेआर की फ्रेंचाइजी कुछ बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर बोली लगा सकती है जिससे टीम मजबूत होगी। केकेआर ने इस बार टॉम बैंटन , क्रिस ग्रीन , निखिल नायक, सिद्धेश लाड, एम सिद्धार्त और हैरी गर्नी को रिलीज किया है।
IND vs END: तीसरे टेस्ट में किस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे Jonny Bairstow, जानिए यहां
टीम के पास पर्स में 10.85 करोड़ रुपए हैं। केकेआर कुल 8 खिलाड़ियों को खरीद सकती है जिसमें 2 विदेशी खिलाडियों का रहना जरूरी है । ऐसे में केकेआर की निगाहें नीलामी में कई खिलाड़ियों को तलाशने पर रहेंगी। वैसे केकेआर 14 वें सीजन की नीलमी में जिन खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है उनमें प्रमुख रूप से जेन बेहरेनडॉर्फ , मुस्तफिजुर रहमान, डेविड विली, झाई रिचर्डसन काइल जैमीसन जैसे नाम शामिल हैं।
IND vs ENG: विराट कोहली पर गिर सकती है गाज, एक टेस्ट के लिए हो सकते हैं सस्पेंड
इसके अलावा उमेश यादव, अंकिमत राजपूत एम सिद्धार्थ , मोहम्मद अजहरुद्दीन , अवि बरोट और शेल्डन जैक्सन जैसे भी कुछ खिलाड़ी हैं जिन पर बोली लगा सकती है।गौरतलब हो कि पिछले सीजन में केकेआर का वैसा प्रदर्शन नहीं रहा था । फ्रेंचाइजी ने बीच टू्र्नामेंट में अपना कप्तान बदला दिया था।
Ind vs Eng: अक्षर पटेल ने खोला अपनी सफलता का राज, बताया डेब्यू टेस्ट में कैसे हुए कामयाब
केकेआर ने दिनेश कार्तिक की जगह इयोन मॉर्गन को कप्तानी सौंपे जाने का काम किया।केकेआर से अब शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है क्योंकि उसने लंबे वक्त से कोई खिताब नहीं जीता है। वैसे तो केकेआर की मौजूदा टीम में ही कई स्टार खिलाड़ी हैं जो चैंपियन बना सकते हैं।हालांकि उनका टूर्नामेंट में चलना भी जरूरी हो जाता है।यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी सीजन में केकेआर कैसा प्रदर्शन करके दिखाती है। 
मौजूदा टीम
बल्लेबाज: शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मॉर्गन (कप्तान)
ऑलराउंडर्स: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल स्पिनर: वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव
तेज गेंदबाज: पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा

