Samachar Nama
×

IPL 2021 Phase 2  धोनी की CSK को UAE  में उतरने की नहीं मिली मंजूरी, जानिए आखिर क्यों 
 

IPL 2021 Phase 2 DHONI CSK

जयपुर स्पो्र्ट्स डेस्क। आईपीएल  2021 के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में होने वाला है । टूर्नामेंट के दूसरे चरण को लेकर लीग की फ्रेंचाईजियों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है।  महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई  वाली   चेन्नई सुपरकिंग्स  चेन्नई  पहुंच गई है और अब वहां से यूएई के  लिए  रवाना होगी।  

Shubman Gill  अपने नए लुक को लेकर हुए ट्रोल , फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स 
 


चेन्नई सुपरकिंग्स  13 अगस्त को दुबई  के लिए उड़ान  भरने की योजना   बना  रही है । मगर उनकी इस योजना को झटका  लगने की संभावना है । फ्रेंचाईजी   को अभी यूएई सरकार  से दुबई में उतरने की  मंजूरी नहीं मिली है । ख़बरों    की माने तो   फ्रेंचाईजी  की सीईओ काशी विश्वनाथन  को अभी तक यूएई  में उतरने   के लिए वहां की  सरकार   की मंजूरी की जरूरत है  और हम इसका इंतेजार कर  रहे हैं।

Ind vs Eng लॉर्ड्स में Team India के लिए बड़ा खतरा होगा ये इंग्लिश  खिलाड़ी

हमें अभी  तक मंजूरी नहीं मिली है। सीएई ने यह  भी जानकारी दी है कि   न सिर्फ  सीएसके  के खिलाड़ी  चेन्नई  पहुंच चुके  हैं बल्कि   दुबई के लिए रवाना होने वाले क्रू  पहले  से ही यहां क्वारंटीन हैं। सीएसके   के सीईओ  को विश्वास है कि इस मामले  को देख  रही बीसीसीआई  जल्द ही   वहां उतरने  की अनुमति ले लेगी।

IND vs ENG  दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को मिली बुरी ख़बर, ये  खिलाड़ी हुआ चोटिल 

काशी विश्वानाथन ने उम्मीद जताई है कि टीम  को विश्वास है कि उन्हें बुधवार को यूएई में उतरने की अनुमति मिल जाएगी।बता दें कि  यूएई पहुंचने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स   अपना कैंप शुरु कर देगी। हालांकि टीम के सभी   खिलाड़ियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही मैदान पर अभ्यास के लिए उतरना होगा। आईपीएल दूसरे चरण के मुकाबले  19 सितंबर से शुरु होने हैं।

Share this story