Samachar Nama
×

'एचएमपीवी' एक सामान्य फ्लू वायरस, चिंता की बात नहीं : स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर

मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। देशभर में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के कुछ मामले सामने आने से लोगों में भय का माहौल है। महाराष्ट्र के नागपुर में दो बच्चों के इस वायरस के चपेट में आने का संदेह है। वायरस को लेकर महाराष्ट्र कैबिनेट के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि इस वायरस से डरने की कोई जरूरत नहीं है। हर परिस्थिति से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से तैयार है।
'एचएमपीवी' एक सामान्य फ्लू वायरस, चिंता की बात नहीं : स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर

मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)। देशभर में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के कुछ मामले सामने आने से लोगों में भय का माहौल है। महाराष्ट्र के नागपुर में दो बच्चों के इस वायरस के चपेट में आने का संदेह है। वायरस को लेकर महाराष्ट्र कैबिनेट के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि इस वायरस से डरने की कोई जरूरत नहीं है। हर परिस्थिति से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार पूरी तरह से तैयार है।

स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने कहा, भारत सरकार के एसओपी और बहुत सारे स्वास्थ्य के एक्सपर्ट ने बताया है कि 'एचएमपीवी' एक सामान्य फ्लू की तरह वायरस है। इसके लिए ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। जनता से मेरी विनती है कि वो ज्यादा परेशान ना हो और सिर्फ डॉक्टर के सुझाव को मानें। वहीं नागपुर में 'एचएमपीवी' के जो मरीज मिले थे, वो अच्छी तरह से रिकवर हो गए हैं। इस केस में मरीज को एडमिट करने की जरूरत भी नहीं है। महाराष्ट्र सरकार का स्वास्थ्य विभाग बहुत अच्छे तरह से काम करता है, इससे पहले कोविड के समय भी विभाग ने बेहतरीन काम किया था।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने 'एचएमपीवी' वायरस को लेकर कहा, यह एक फ्लू जैसा वायरस है, इस पर चिंता करने की कोई बात नहीं है। जो मरीज थे, उनमें से एक डिस्चार्ज हो गया है। सभी लोगों से हमने अपील की है कि जब 5 से 10 साल के बच्चे को फ्लू होता है, तो खांसी जुकाम होता है, तो उसका ध्यान रखना चाहिए। वहीं, 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी सतर्कता बरतनी चाहिए।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के नागपुर में मंगलवार को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के दो मामले सामने आए। 13 और 7 साल की दो लड़कियों में यह लक्षण दिखाई दिए थे। राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, दो दिन तक लगातार बुखार रहने के बाद इन लड़कियों ने एक निजी लैब में जांच कराई और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनका घर पर ही इलाज किया गया। अधिकारियों ने कहा कि दोनों बच्चों की हालत स्थिर है।

--आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

Share this story

Tags