बोटोक्स ट्रीटमेंट में कितना लगता है समय और पैसा
जयपुर । जो लोग बोटोक्स ट्रीटमेंट करवाने की सोच रहे हैं वह हर पहलू की जांच कर लें तो बहुत ही अच्छा होगा । ऐसा बहुत ही कम लोग करते हैं की वह हर अहलू की जांच करते हैं । कभी भी किसी भी बड़ी चीज़ का इस्तेमाल करने से पहले यदि आप हर पहलू की जांच कर लें तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा ।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आखिर बोटोक्स ट्रीटमेंट करवाने के बाद आपको वापस नॉर्मल होने में कितना समय लगता है । इसके साथ ही इसका खर्चा लगभग कितना आ सकता है साथ ही इसका परिणाम स्थाई है या अस्थाई आपको इसका ट्रीटमेंट कितने समय तक लेना पड़ता है यहसब जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं । आइए जानते हैं इस बारे में । ‘
बोटोक्स करवाने के बाद आपको वापस सामान्य और स्वस्थ होने में करीब 1 महीने का समय लग सकता है हालांकि यह इंसान इंसान पर दीपेंड करता है की वह किसी भी ट्रीटमेंट से रिकवर होने पर कितना समय लेता है । कई लोग 2 से 6 दिन में ही ठीक हो जाते हैं कई लोगों को 30 -60 दिन का समय लग जाता है । कई बार यह त्रिमेंट पर भी निर्भर करता है ।
इस त्रिमेंट में जो खर्चा आता है वह 1000 से लेकर 20000 या कई 50000 तक आ सकता है । हर ट्रीटमेंट का अलग खर्चा होता है हर सीटिग का अलग पैसा लगता है । मात्र होठों की एक सिटिंग में आपको 10000 का खर्च देना पड़ सकता है ।
इसका परिणाम अस्थाई और स्स्थाई दोनों ही है । यह श्योर नहीं है । ज़्यादातर इसका परिणाम अस्थाई ही है । इसकी 6 महीने तक सिटिंग करनी होती है जब जा कर यह बेहतर परिणाम देता है । कई कई मरीजों को यह 3-4 महीने के बाद ही वापसी की ओर ले आता है । ऐसे मेर्ण यदि आप यह करवाने जा रहे हैं तो मोटे खर्चे और बेहद दर्द के लिए तैयार रहने की आवश्याकता है ।

