Samachar Nama
×

जीभ की ये समस्याएं हो सकती हैं कैंसर का संकेत, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

जयपुर। इंसान के शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से हैं जिसका ख्याल रखना बेहद आवश्यक है। अकसर खान-पान के बाद अगर जीभ की सफाई ना की जाए तो आपकी जीभ पर प्लाक और कई परेशानियां पनपने लगती हैं। जो कैंसर की कोशिकाएं का विकास में कहीं ना कहीं मददगार होती हैं। इन्हें आमतौर पर
जीभ की ये समस्याएं हो सकती हैं कैंसर का संकेत, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

जयपुर। इंसान के शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से हैं जिसका ख्याल रखना बेहद आवश्यक है। अकसर खान-पान के बाद अगर जीभ की सफाई ना की जाए तो आपकी जीभ पर प्लाक और कई परेशानियां पनपने लगती हैं। जो कैंसर की कोशिकाएं का विकास में कहीं ना कहीं मददगार होती हैं। इन्हें आमतौर पर जीभ पर पनपते हुए देखा जा सकता है लेकिन कई बार जांच के जरिए कैंसर के रूप में इनका सत्यापन होना बेहद आवश्यक है। जाहिर है कि जीभ शरीर का तीसरा आधारभूत अंग है, लेकिन गले के फेरनक्स अंग में परेशानियों का प्रभाव आपकी जीभ पर  भी पड़ता है। औऱ इस भाग पर ऑरोफैरेनजीज कैंसर होने का खतरा बढ जाता है। अगर आपको भी अपनी जीभ पर ये संकेत मिलते हैंतो वह ऑरोफैरेनजीज कैंसर या ओरल कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं-

जीभ पर पैच

अकसर जीभ पर सफेद और लाल पैच देखे जाते हैं यो आपकी जीभ पर कहीं भी पनप सकते हैं। लेकिन आमतौर पर यह जीभ के या तो बीचों बीच या फिर किनारों पर हो सकते हैं। ये जैसे-जासे बढने लगते हैं उतने ही कठोर और कष्ट देने वाले होते हैं।

जीभ की ये समस्याएं हो सकती हैं कैंसर का संकेत, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

पैच का रक्तस्राव

आपकी जीभ पर मौजूद पैच अपेक्षाकृत नरम होते हैं जिनपर बींचोबीच खून बहने की संभावनाएं ज्यादा होती है।  अगर आप जीभ के बीचोबींच दवाब बनाएंगे तो खून बहुत आसानी से बहने लगेगा। आमतौर पर चबाने, पीने, या निगलने पर यह समस्या हो सकती हैं। ओरल हेल्थ में जीभ से किसी प्रकार से खून बहने को ओरल कैंसर के शुरुआती लक्षणों के तौर पर देखा जाता है।

जीभ की ये समस्याएं हो सकती हैं कैंसर का संकेत, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

दर्द

कई बार लोगों को भोजन को चबाते और निगलते वक्त असहनीय दर्द उत्पन्न होने लगता है। जो आपकी जीभ औऱ मुंह में कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है।

जीभ की ये समस्याएं हो सकती हैं कैंसर का संकेत, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

अल्सर

अकसर मुंह के अंदर स्थित जीभ पर अल्सर और दर्द भी बढने लगता है जो कई प्रकार के इलाज के बाद भी नहीं जाता। यकीन मानिए अगर यह समस्या ज्यादा दिन तक रहती हैं तो यह ओरल कैंसर का संकेत हो सकता है।

जीभ की ये समस्याएं हो सकती हैं कैंसर का संकेत, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

अन्य लक्षण

अगर आपको पिछले कई दिनों से लगातार गले में दर्द, जीभ और मुंह में सुस्तता, आवाज में परिवर्तन, कठोर जीभ औऱ बदबूदार सांस की समस्या है तो या फिर कभी-कभी कान दर्द की शिकायत रहती हैं तो जीभ का कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। यह बहुत दर्दनाक हो सकता है इसलिए समय पर चिकित्सकीय परामर्श करना बेहद आवश्यक है।

जीभ की ये समस्याएं हो सकती हैं कैंसर का संकेत, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज

Share this story