Samachar Nama
×

जाने कैसे फायदेमंद है हल्दी का पानी, वेट लॉस से लेकर डायबिटीज तक सब करता है कंटोल, जान इसके गजब के फायदे

जाने कैसे फायदेमंद है हल्दी का पानी, वेट लॉस से लेकर डायबिटीज तक सब करता है कंटोल, जान इसके गजब के फायदे

हेल्थ न्यूज़ डेस्क,औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी ना सिर्फ खाने का रंग और त्वचा का निखार बढ़ाती है बल्कि सेहत को भी अनगिनत फायदे पहुंचाती है। हल्दी में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्‍सीडेंट गुणों के साथ आयरन,कॉपर,प्रोटीन,फाइबर,विटामिन-सी,विटामिन-ई जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते रहैं। जो इम्यूनिटी बूस्ट करके व्यक्ति को कई रोगों से दूर रखने में मदद करते हैं। आमतौर पर लोग हल्दी का सेवन भोजन पकाते समय करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं ब्लड प्रेशर से लेकर डायबिटीज तक को कंट्रोल करने में हल्दी का पानी पीने से फायदा मिलता है। आइए जानते हैं क्या है हल्दी का पानी बनाने का सही तरीका और सेहत के लिए इसके गजब के फायदे।

न्यूट्रिशनिस्ट और वैलनेस एक्सपर्ट वरुण कत्याल कहते हैं कि हल्दी का पानी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है। हल्दी में एंटीऑक्सिडेंट,एंटी-इंफ्लेमेटरी,एंटी बैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण मौजूद होते हैं। जो इस इम्यूनिटी बूस्टिंग फूड को दुनिया भर में फेमस फूड ऑप्शन की लिस्ट में शामिल करते हैं। 

हल्दी का पानी पीने के फायदे- 
वेट लॉस-
अगर आप अपने बढ़ते वजन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो डाइट में हल्‍दी का पानी जरूर शाम‍िल करें। हल्‍दी में मौजूद करक्‍यूम‍िन फैट बढ़ाने वाले टिश्यू को बनने से रोकने में मदद कर सकता है। शरीर में शुगर की मात्रा बढ़ने के कारण भी कई बार व्यक्ति का मोटापा बढ़ने लगता है। ऐसे में हल्‍दी में मौजूद करक्‍यूम‍िन,इंसुल‍िन लेवल को बढ़ाकर ब्‍लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी मदद कर सकता है। 

इम्यून सिस्टम बनाए मजबूत
हल्दी में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण इम्यूनिटी स्ट्रांग रखते हुए व्यक्ति को कई तरह के संक्रमण और रोगों से दूर रखने में मदद कर सकते हैं। स्ट्रांग इम्यूनिटी के लिए रोजाना खाली पेट हल्दी वाला पानी पीने से लाभ मिल सकता है। हल्‍दी में मौजूद लिपो पॉलिसैकेराइड की मदद से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले सेल्‍स बढ़ते हैं।   

डायबिटीज में फायदेमंद
डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए हल्दी का पानी वरदान साबित हो सकता है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन रक्त शर्करा के स्तर को सामान्य रखते हुए डायबिटीज के खतरे को कम करता है।

त्‍वचा और बालों की सेहत का रखें ध्यान-  
हल्‍दी के पानी पीने से खून साफ होता है और शरीर में मौजूद व‍िषाक्‍त तत्‍वों को बाहर न‍िकलने में मदद म‍िलती है। जिससे एज‍िंग की समस्या जैसे झुर्रियां, डल स्किन, त्‍वचा की सूजन जैसी समस्‍या दूर होती है और त्वचा पर निखार आता है। हल्दी त्वचा के साथ बालों की ग्रोथ में भी फायदेमंद मानी जाती है। इसका इस्‍तेमाल टोनर या हेयरवॉश के रूप में करने से हेयर ग्रोथ बेहतर होने के साथ डैंड्रफ की समस्‍या दूर करने में मदद मिल सकती है।      

Share this story

Tags