Samachar Nama
×

अगर कब्ज से हैं परेशान तो दूर करने के लिए इस्तेमाल करें चिया सीड्स या ईसबगोल,जाने इस्तेमाल का तरीका 

;

हेल्थ न्यूज़ डेस्क,कब्ज की समस्या दूर करने के लिए आमतौर पर सही खानपान और लाइफस्टाइल की सलाह दी जाती है। लेकिन केवल सही खानपान से कब्ज पर असर नहीं पड़ता ऐसे में वो फूड खाने को बोला जाता है जो स्टूल को ढीलाकर कब्ज को दूर करने में मदद करते हैं। कब्ज की समस्या के लिए ईसबगोल की भूसी काफी ज्यादा फेमस है। वहीं चिया सीड्स को भी कब्ज के लिए असरदार माना जाता है। 

ईसबगोल की भूसी है कब्ज का इलाज

ईसबगोल की भूसी का इस्तेमाल कब्ज की समस्या में सबसे ज्यादा किया जाता है। खासतौर पर जिन लोगों को कब्ज की वजह से बवासीर हो जाता है। उन्हें ईसबगोल असर दिखा सकता है। ये बवासीर में होने वाली सूजन को भी कम करता है। इसके अलावा ईसबगोल की वजह वजन घटाना भी आसान रहता है क्योंकि इसे खाने के बाद पेट भरा हुआ महसूस होता है।

बवासीर के लिए है असरदार

ईसबगोल की भूसी का इस्तेमाल पुरानी बवासीर के इलाज में किया जाता है। ईसबगोल फाइबर का रिच सोर्स होता है और पानी सोखता है। जिसकी वजह से कब्ज दूर होने में मदद मिलती है। साथ ही बवासीर में हो रही ब्लीडिंग कम होती है।

चिया सीड्स खाने से कब्ज में राहत

वहीं चिया सीड्स को केवल कब्ज की समस्या में नहीं खाया जाता बल्कि ये न्यूट्रिशन का भी सोर्स होता है। इसमे ओमेगा 3 फैटी एसिड के साथ ही विटामिन्स, फाइबर, प्रोटीन और कैल्शियम, मैंगनीज पाया जाता है। जो ब्लड शुगर से लेकर सूजन को कम करता है। वहीं ये हार्ट के लिए भी फायदेमंद है।

कब्ज में असरदार चिया सीड्स

चिया सीड्स को अगर पानी में भिगोकर खाया जाए तो ये आंतों में गुड बैक्टीरिया बढ़ाता है। साथ ही फाइबर का भी रिच सोर्स है। कब्ज की समस्या होने पर इसे खाना फायदेमंद है।

कब्ज में ईसबगोल की भूसी या चिया सीड्स क्या है असरदार

ईसबगोल की भूसी डाइजेशन सिस्टम को सही कर कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद करती है। वहीं चिया सीड्स खाने से सेहत को और भी जरूरी न्यूट्रिशन मिलने के साथ कब्ज की समस्या को दूर करने में मदद मिलती है।

Share this story

Tags