Samachar Nama
×

गले में छालों करें तुरंत ये घरेलू उपाय कहीं बन जाए बड़ी परेशानी की वजह

अधरक का रस और शहद को मिलाकर दिन में बार सेवन करने से आपको बहुत जल्द लाभ मिलेगा । सिंघाड़े का सेवन भी आपको गले के छालों में बहुत राहत देता है ।छालों पर ध्यान ना देने पर यह कैंसर की परेशानी का भी कारण बन सकता है इतना ही नही इन छालों का 3 दिन में ठीक हो जाना बहुत जरूरी है ।
गले में छालों करें तुरंत ये घरेलू उपाय कहीं बन जाए बड़ी परेशानी की वजह

 

जयपुर । मुंह में छाले हो जाना बहुत ही आम परेशानी होती है । बच्चा छोटा होता है तब की  से बूढ़े हो जाने तक ना जाने कितनी बार मुंह में छाले हो जाने की परेशानी हो जाती है । पर गले में छाले हो जाने की परेशानी आम परेशानी नहीं है । यह परेशानी ना सिर्फ आपको खाने पीने में तकलीफ देती है बल्कि यह आगे चलकर आपको कैंसर हो जाने का खतरा भी बन सकती है ।गले में छालों करें तुरंत ये घरेलू उपाय कहीं बन जाए बड़ी परेशानी की वजह

गले में टॉन्सिल होना , फेनेञ्जाइट्स होना यह सब बीमारियाँ बहुत आम है । जो की एक प्रकार का इन्फेक्शन है । पर गले में छाले होना आपको किसी प्रकार की बीमारी और एलर्जी की ओर इशारा करता है । यह एलर्जी ज्यादा मिर्ची वाला भोजन करने साथ ही ऐसिडिटी की परेशानी , आंत के साफ ना होने और पेट की खराबी की और इशारा करता है ।गले में छालों करें तुरंत ये घरेलू उपाय कहीं बन जाए बड़ी परेशानी की वजह

क्या है इसके लक्षण ?

गले में तेज़ दर्द रहना , कुछ भी खाने पीने में कठिनाई महसूस होना , गले से खून आना , ब्रश करते समय खून आना , उल्टी की परेशानी , मुंह में से बदबू आना , गले में हल्की सूजन बनी रहना ।गले में छालों करें तुरंत ये घरेलू उपाय कहीं बन जाए बड़ी परेशानी की वजह

उपाय :- इससे निपटने के लिए हल्दी वाले दूध का सेवन करना अच्छा होगा । इसके साथ ही हल्के गरम पानी में हल्दी और नमक मिला कर गरारे करने से भी बहुत लाभ होगा । माउथ वाश का भी उपयोग करना इस परेशानी मे बहुत आराम देता है । इतना ही नहीं इससे मुंह में होने वाले बेक्टीरिया भी आसानी से मर जाते हैं और मुंह को स्वस्थ बनाते हैं ।गले में छालों करें तुरंत ये घरेलू उपाय कहीं बन जाए बड़ी परेशानी की वजह

आप इसके साथ ही अधरक का रस और शहद को मिलाकर दिन में  बार सेवन करने से आपको बहुत जल्द लाभ मिलेगा । सिंघाड़े का सेवन भी आपको गले के छालों में बहुत राहत देता है ।

छालों पर ध्यान ना देने पर यह कैंसर की परेशानी का भी कारण बन सकता है इतना ही नही इन छालों का 3  दिन में ठीक हो जाना बहुत जरूरी है । छालों के समय सोते वक्त गर्दन  को ऊंचाई की तरफ रखें इससे आपको तकलीफ कम महसूस होगी ।

अधरक का रस और शहद को मिलाकर दिन में  बार सेवन करने से आपको बहुत जल्द लाभ मिलेगा । सिंघाड़े का सेवन भी आपको गले के छालों में बहुत राहत देता है ।छालों पर ध्यान ना देने पर यह कैंसर की परेशानी का भी कारण बन सकता है इतना ही नही इन छालों का 3  दिन में ठीक हो जाना बहुत जरूरी है । गले में छालों करें तुरंत ये घरेलू उपाय कहीं बन जाए बड़ी परेशानी की वजह

Share this story