ठंड में पैरों की उंगलियों पर होने वाली सूजन का इलाज
जयपुर। सर्दियों के मौसम में हाथ और पैर की उंगलियों पर लाल निशान बनने लगते हैं तथा खुजली के साथ सूजन की समस्या होने लगती है। हाथ-पैर में सूजन की बीमारी में ज्यादा खुजली के कारण हाथ पैरों में घाव होने की संभावना ज्यादा रहती है। ठंड में नंगे पैर घूमने से यह बीमारी होती है।
बता दें कि सर्दियों के दिनों उंगलियों में आने वाली सूजन से निजात पा सकते है। आप रसोई में पड़ी कुछ चीजों का इस्तेमाल कर आप इस परेशानी से निपट सकते हैं। सर्दियां आते ही अगर आपकी उंगलियों में भी सूजन आ जाती है तो इसके लिए दवाएं खाने की जरूरत नहीं है. रसोई में रखी कुछ चीजें ही इसके लिए काफी हैं।
आईए जानते कैसे तैयार करें-

आप रसोई में रख सरसों तेल, सिर्फ खाने का जायका ही नहीं बढ़ाता, बल्कि इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं। सरसों के तेल में सेंधा नमक या काली मिर्च डालकर गर्म कर लें और रात में उंगलियों पर लगा लें। इसे लगाने के बाद मोजे या दस्ताने जरूर पहन लें। सुबह तक उंगलियों की सूजन कम हो जाएगी।

बता दें कि प्याज में एंटी-बायोटिक और एंटी-सेप्टिक तत्व पाए जाते हैं, जो खुजली, सूजन, बालों के झड़ने और जोड़ों के दर्द से छुटकारा दिलाने में कारगर हैं। प्याज को या को सूजन की जगह लगाईए। और कुछ कच्चे प्याज को खाने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।


