Samachar Nama
×

बीते साल मिला डोनेशन बना 2800 बच्चों के लिए जीवन की उम्मीद , मिला फ्री

2009 में 60 लाख का था उसके बाद 2017 में 20 करोड़ तक पहुँच गया । गत साल 2018 में यह 36 करोड़ पर पहुँच गया । इस कलेक्शन से 2800 बच्चों के जीवन की उम्मीद जगी । कैंसर पीड़ित 2800 बच्चों का इलाज़ मुफ्त मीन किया गया । यह कलेक्शन हॉस्पिटल के पीड्रियाटिक कैंसर डिपार्टमेंट ने किया था ताकि 15 साल तक की उम्र के हर बच्चे को फ्री ट्रीटमेंट मिल सके।
बीते साल मिला डोनेशन बना 2800 बच्चों के लिए जीवन की उम्मीद , मिला फ्री

जयपुर । कैंसर की बीमारी बहुत ही  खतरनाक बीमारी है । कई लोगों की जान ले चुकी है । ऐसा नही है की कैंसर की बीमारी सिर्फ और सिर्फ वयस्कों में ही होती है बल्कि यह बीमारी  यह बीमार ना  बच्चे को देखती है न ही बड़ों को न ही बुजुर्गों को । बल्कि 28% बच्चे इस बीमारी के शिकार तक देखे जा सकते हैं । हर साल ना जाने कितने बच्चे सिर्फ पैसे न होने के कारण इलाज़ की कमी के चलते अपनी जान गंवा बैठते हैं ।बीते साल मिला डोनेशन बना 2800 बच्चों के लिए जीवन की उम्मीद , मिला फ्री

आज हम इसी से जुड़ी एक मुहिम के बारे में बात करने जा रहे हैं । बच्चों को पैसे की कमी के कारण इलाज़ ना मिल सकने के दर्द को समझते हुए मुंबई में स्थित टाटा कैंसर मेमोरियल हॉस्पिटल ने 2009 में ऐसे बच्चों के लिए डोनेशन इककट्ठा करना सुरू किया था यह एक्प्रेसीमेंट 2009 में 60 लाख का था उसके बाद 2017 में 20 करोड़ तक पहुँच गया । गत साल 2018 में यह 36 करोड़ पर पहुँच गया ।

बीते साल मिला डोनेशन बना 2800 बच्चों के लिए जीवन की उम्मीद , मिला फ्री

इस कलेक्शन से 2800 बच्चों के जीवन की उम्मीद जगी । कैंसर पीड़ित 2800 बच्चों का इलाज़ मुफ्त मीन किया गया । यह कलेक्शन हॉस्पिटल के पीड्रियाटिक कैंसर डिपार्टमेंट ने किया था ताकि 15 साल तक की उम्र के हर बच्चे को फ्री ट्रीटमेंट मिल सके। बीते साल मिला डोनेशन बना 2800 बच्चों के लिए जीवन की उम्मीद , मिला फ्री

पीड्रियाटिक डिपार्टमेंट जिसकी 50 से ज्यादा मेंबर्स की टीम है, ये न सिर्फ फंड बल्कि होलोस्टिक सपोर्ट के लिए भी फंड जुटाते हैं। इसमें रहने की व्यवस्था, ट्रैवल फंड्स, खाना और न्यूट्रिशनल सप्लिमेंट्स के साथ बच्चों का स्कूल मिस हो जाने पर उनकी पढ़ाई तक शामिल  है।  इसमें मिलने वाले फंड में  प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री फंड्स भी शामिल हैं। बीते साल मिला डोनेशन बना 2800 बच्चों के लिए जीवन की उम्मीद , मिला फ्री

2009 में 60 लाख का था उसके बाद 2017 में 20 करोड़ तक पहुँच गया । गत साल 2018 में यह 36 करोड़ पर पहुँच गया । इस कलेक्शन से 2800 बच्चों के जीवन की उम्मीद जगी । कैंसर पीड़ित 2800 बच्चों का इलाज़ मुफ्त मीन किया गया । यह कलेक्शन हॉस्पिटल के पीड्रियाटिक कैंसर डिपार्टमेंट ने किया था ताकि 15 साल तक की उम्र के हर बच्चे को फ्री ट्रीटमेंट मिल सके। बीते साल मिला डोनेशन बना 2800 बच्चों के लिए जीवन की उम्मीद , मिला फ्री

Share this story