Samachar Nama
×

क्या रात में कपड़े पहनकर सोने से होती है परेशानी ,जान लें इससे होने वाली दिक्कतें 

;

हेल्थ न्यूज़ डेस्क,इतनी दौड़भाग वाली जिंदगी के बीच अगर कोई व्यक्ति पूरी नींद लेता है तो उससे ज्यादा सुखी व्यक्ति कोई और नहीं हो सकता है. आज के समय में सुकून की नींद ही बेहद जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे बिना कपड़ों के सोने से क्या-क्या फायदे होते हैं. इसके पीछे का साइंटिफिक रीजन बताएंगे.हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक रात में बिना कपड़ों के सोने से सेहत को कई सारे फायदे मिलते हैं. रात में बिना कपड़ों के सोने से शरीर काफी ज्यादा ठंडा रहता है और इससे मेटाबॉलिज्म भी तेज होता है. 

वेट लॉस में सहायता

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो वेट लॉस में भी काफी ज्यादा हेल्थ मिलता है. रात में बिना कपड़ों के सोने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और पाचन अच्छा होता है. जिसके कारण वजन कम करने में आसानी होती है. 

स्ट्रेस और डिप्रेशन से मिलती है राहत

बिना कपड़ों के सोने से शरीर काफी ज्यादा ठंडा रहता है.साथ ही बॉडी रिलैक्स रहती है. हैप्पी हार्मोन्स निकलते हैं. साथ ही इससे स्ट्रेस और डिप्रेशन से भी राहत मिलती है. 

अच्छी नींद

बिना कपड़ों के सोने से बॉडी रिलैक्स रहता है. ऐसे में दिनभर की थकान दूर होती है साथ अच्छी नींद भी आती है. बेडरूम का टेंपरेचर 60-67°F (15 से 19°C) के बीच का होना चाहिए. 

ब्लड सर्कुलेशन

रात में बिना कपड़ों के सोने से ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होती है. पूरे शरीर में ब्लड का फ्लो बहुत अच्छा रहता है. साथ ही साथ हाई बीपी और कोलेस्ट्रॉल की समस्या भी दूर होती है. 'हेल्थलाइन' में छपी खबर के मुताबिक आपके शरीर का तापमान इस बात पर निर्भर करता है कि आप कैसे सोते हैं. यह वास्तव में आपके सर्कैडियन लय का हिस्सा है. बायोलॉजिकल लय जो नींद के लिए आपके शरीर की क्लॉक की तरह काम करती है.  साल 2020 की एक रिसर्च के मुताबिक नींद की गड़बड़ी के कारण डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं.

डिप्रेशन के कारण सुसाइड की टेंडेंसी हो सकती है. बेहतर नींद कई सारी बीमारियों के खतरे को दूर करती है. साल 2022 की एक सोर्स के मुताबिक जो व्यक्ति रात में सात या उससे कम घंटे सोते हैं उनका वजन बढ़ने की संभावना अधिक होती है. आप किस तरीके से सोते हैं यह तरीका आपको फिट रखने में मदद करती है. रात में सोते वक्त शरीर को ठंडा रखने में मदद करती है. कैलोरी भी बर्न होती है. साल 2014 में 5 पुरुषों के ऊपर एक खास तरह की रिसर्च की गई है. जिसमें देखा गया है कि रात में बिना कपड़ों के सोने से 66°F (19°C) शरीर में हेल्दी फैट बनाती है. 

Share this story

Tags