Samachar Nama
×

क्या होता चर्म रोग जानिए कितने तरह की होती है त्वचा की बीमारियाँ

अस्वच्छता और संक्रामक या छुआ छूट वाले :- इसमें सफाई न रखने की वजह से होने वाले रोग और साथ ही छुआछूत के कारण होने वाले रोग आते हैं । यह सबसे गंभीर रोग की श्रेणी में आने वाले रोग हैं । कारण :- इनमे बाहरी तत्व और अवयव के कार्न होने वाली बीमारी आती है जैसे पित्ती निकाल जाना , एग्जीमा रूसी जिंका संबंध हाम्रा दर्पण और नींद आ पाने से होता है ।
क्या होता चर्म रोग जानिए कितने तरह की होती है त्वचा की बीमारियाँ

जयपुर । चर्म रोग यानि त्वचा संबंधी बीमारी ।हमारी स्किन पर जिस भी तरह की बीमारी हो जाती है जिससे की हमारी स्किन खराब हो0 जाती है या फिर जिसकी वजह से हमको स्किन पीआर काफी पीड़ा का सामना करना पड़ता है वह चरम रोग में आता है । क्या होता चर्म रोग जानिए कितने तरह की होती है त्वचा की बीमारियाँ
त्वचा हमारे शरीर का वह अंग है जो बहे जगत से संपर्क में रहता है । इसी कारण उसको ही सबसे पहले और सबसे ज्यादा हानी होने का खतरा रहता है । ऐसा नही है की स्किन पर बीमारी का कारण सिर्फ एक ही हिओता है की हम किसी संकरमान के संपर्क में आ गए जिसकी वजह से ही हमारी स्किन को बीमारियों का सामना करना पड़ता है बल्कि इसके और भी कई सारे कारण होते हैं । क्या होता चर्म रोग जानिए कितने तरह की होती है त्वचा की बीमारियाँ
जन्मजात :- इसमें बच्चे को जन्म से स्किन से जुड़ी बीमारी रहती है इस बीमारी में उनकी स्किन वर्ण रहित हिओटी है और स्किन बहुत ज्यादा ही संवेदनशील होती है , जिनको हम सूरजमुखी भी कहते हैं । ऐसे बच्चों पर या लोगों को जीवन भर साबुन का उपयोग नही करना चाहिए यह उनके लियते काफी परेशानी भरा हो सकयता है । इनको सीधे धूप के संपर्क में आने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । क्या होता चर्म रोग जानिए कितने तरह की होती है त्वचा की बीमारियाँ
भौतिक कारण :- कुछ तवचा संबंधी रोग त्वचा पर पड़ने वाले दबाव के कारण रंग , गर्मी , सर्दी और एक्सरे के कारण भी हो जाता है । इतना ही नही अक्सर साबुन के संपर्क में ज्यादा रहने वाले लोगों को जो नाख्गुन से जुड़ी परेसहनी होती है वह भी इसी का एक ब्भाग है । साथ ही जो लोग बहुत ज्यादा ठंडे इलाकों में रहते हैं उनको भी स्किन का नीला पद जाना और स्किन का सिकुदजाना , रक वाहिनियों का सिकुड़ जाना यह सब हगोता है ।
रसायन का प्रभाव :- इसमें कारखानों में काम कर्णबे वाले और साथ है केमिकल्स के कारण स्किन पर होने वाले प्रभावों आते हैं ।क्या होता चर्म रोग जानिए कितने तरह की होती है त्वचा की बीमारियाँ
अस्वच्छता और संक्रामक या छुआ छूट वाले :- इसमें सफाई न रखने की वजह से होने वाले रोग और साथ ही छुआछूत के कारण होने वाले रोग आते हैं । यह सबसे गंभीर रोग की श्रेणी में आने वाले रोग हैं ।
कन्या कारण :- इनमे बाहरी तत्व और अवयव के कार्न होने वाली बीमारी आती है जैसे पित्ती निकाल जाना , एग्जीमा रूसी जिंका संबंध हाम्रा दर्पण और नींद आ पाने से होता है ।

अस्वच्छता और संक्रामक या छुआ छूट वाले :- इसमें सफाई न रखने की वजह से होने वाले रोग और साथ ही छुआछूत के कारण होने वाले रोग आते हैं । यह सबसे गंभीर रोग की श्रेणी में आने वाले रोग हैं । कारण :- इनमे बाहरी तत्व और अवयव के कार्न होने वाली बीमारी आती है जैसे पित्ती निकाल जाना , एग्जीमा रूसी जिंका संबंध हाम्रा दर्पण और नींद आ पाने से होता है । क्या होता चर्म रोग जानिए कितने तरह की होती है त्वचा की बीमारियाँ

Share this story