Samachar Nama
×

सिंघाड़ा खाने से क्या होते हैं फायदे

सिगाड़े का सेवन करना सिर्फ पुरुष या महिला के लिए ही नही बच्चों के लिए भी लाभकारी होता है । इसका सेवन नुकसान कुछ भी नही करता है । साथ ही इसका सेवन करने से दिल की बीमारी का खतरा होना या डायबिटीज़ की परेशानी होना जैसा कुछ भी नही होता है ।पीरियड्स और प्रेग्नेंसी साथ ही प्रेग्नेंसी के बाद भी इसका सेवन महिलाओं के लिए बहुत ही लाभकारी होता है ।
सिंघाड़ा खाने से क्या होते हैं फायदे

 

जयपुर । दिवाले के बाद से ही बाज़ारों में सिगाड़े नजर आने लगते हैं इतना ही नही बाज़ारों में यह अलग अलग तरह से देखने को मिलते हैं कहीं काले कहीं हरे । यह इनके कच्चे और पक्के होने का ही अंतर होता है ऐसा लोगों को लगता है । पर यह सच नही है ।सिंघाड़ा खाने से क्या होते हैं फायदे

कच्चे यानि की हरे सिंगाड़ो को उबलते पानी में हीरा स्सेक नाम की दवा दाल कर उबाला जाता है । जब वह हरे से काले हो जाते हैं उनको निकाल कर आर कट कर बेचा जाता है । अब सवाल यह उठता है की कौनसा सिंगड़ा खाना अच्छा होता है ? तो हम आपको बता दें की सिंगाड़ा हर रूप में खाना अच्छा होता है चाहे वह इंगाड़े के आते का हलवा ही क्यों ना हो ?सिंघाड़ा खाने से क्या होते हैं फायदे

सीघाड़े में कई ऐसे तत्व होते हिन जो की हमको स्टेमिना प्रदान करते हैं । कहा जता है की कोई व्यक्ति यदि मोटा नही हो रहा है उसके साथ ही उसको स्येमीना की कमी लग रही है तो उसको सिंगड़े का सेवन करना चाहिए ।सिंघाड़ा खाने से क्या होते हैं फायदे

सिगाड़े का सेवन करना सिर्फ पुरुष या महिला के लिए ही नही बच्चों के लिए भी लाभकारी होता है । इसका सेवन नुकसान कुछ भी नही करता है । साथ ही इसका सेवन करने से दिल की बीमारी का खतरा होना या डायबिटीज़ की परेशानी होना जैसा कुछ भी नही होता है ।सिंघाड़ा खाने से क्या होते हैं फायदे

बल्कि इसका सेवन जितना फाड़े मंद महिलाओं के लिए है उतना ही पुरुषों के लिए भी है ।

पीरियड्स और प्रेग्नेंसी साथ ही प्रेग्नेंसी के बाद भी इसका सेवन महिलाओं के लिए बहुत ही लाभकारी होता है । यह वजाइनल हेल्थ के लिए भी बहुत ही लाभकारी फल है ।

 

 

सिगाड़े का सेवन करना सिर्फ पुरुष या महिला के लिए ही नही बच्चों के लिए भी लाभकारी होता है । इसका सेवन नुकसान कुछ भी नही करता है । साथ ही इसका सेवन करने से दिल की बीमारी का खतरा होना या डायबिटीज़ की परेशानी होना जैसा कुछ भी नही होता है ।पीरियड्स और प्रेग्नेंसी साथ ही प्रेग्नेंसी के बाद भी इसका सेवन महिलाओं के लिए बहुत ही लाभकारी होता है । सिंघाड़ा खाने से क्या होते हैं फायदे

Share this story