देश में खोले गए 12,500 से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर, लोगों को मिलेंगी पारंपरिक स्वास्थ्य और मेडिकल सेवाएं
नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। देशभर में 12,500 से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) खोले गए हैं। इसकी जानकारी आयुष मंत्रालय ने रविवार को दी है।
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि संपूर्ण हेल्थकेयर के जरिए भारत को सशक्त बनाना है। देश के अलग-अलग जगहों पर अब 12,500 से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) चालू हो गए हैं। आयुष मंत्रालय यह सुनिश्चित कर रहा है कि पारंपरिक स्वास्थ्य और मेडिकल सेवाएं देश के हर कोने तक पहुंचें।
आयुष मंत्रालय ने कहा कि हमारा संकल्प विकसित भारत, आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) अंतिम मील तक आयुष सेवाएं पहुंचाना है। इसके कुल 12,500 केंद्र खोले गए हैं।
आयुष मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20 मार्च 2020 को आयुष मंत्रालय के उस प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसके तहत आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 12,500 स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों को चरणबद्ध तरीके से वर्ष 2019-20 से 2023-24 तक चालू किया जाएगा। ये आयुष स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र केंद्र प्रायोजित योजना के तहत और राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) के व्यापक दायरे में राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के माध्यम से संचालित किए जाएंगे।
हमारा उद्देश्य एक समग्र स्वास्थ्य मॉडल स्थापित करना है, जिससे बीमारियों का बोझ कम हो, जेब से होने वाला खर्च कम हो और जरूरतमंद जनता को सोच-समझकर निर्णय लेने का अवसर मिले।
मानक प्रोटोकॉल का उपयोग करके व्यापक देखभाल प्रदान करने के लिए मौजूदा व्यवस्था के साथ कार्यात्मक एकीकरण, बुनियादी ढांचे का उन्नयन, स्व-देखभाल के लिए सामुदायिक लामबंदी, स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं का संवेदीकरण और क्षमता निर्माण, उच्चस्तरीय सुविधाओं, आयुष शैक्षणिक संस्थानों, प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों और ट्रस्टों के साथ संबंध और आईटी प्लेटफॉर्म की मदद से प्रलेखन गतिविधियों की मुख्य विशेषताएं हैं।
--आईएएनएस
डीकेपी/

