दाद खाज खुजली से निपटने के लिए अपनाएं ये घरेलु उपाय
अक्सर अधिक देर तक गीले रहने या अधिक सूखी त्वचा पर खुजली ज़्यादा होने लगती है और उस पर खुजली करने से उस पर लाल निशान बन जाते हैं और जलन होने लगती है और कई बार इससे रैशेस भी अधिक बढ़ जाते हैं| कभी कभी किसी इन्फेक्शन की वजह से लोगों को दाद की समस्या भी हो जाती जिसमे अत्यधिक खुजली होती है और खुजला देने पर यह समस्या बढ़ जाती है| जानते हैं कैसे इस दाद खाज खुजली की समस्या को घरेलु उपायों से दूर किया जा सकता है|
खुजली की समस्या को दूर करने के लिए आप खीरे के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं| जिस जगह पर खुजली हो रही हो वह पर खीरे के रस से मसाज करने पर आराम मिलता है| अगर आपकी खुजली बढ़ जाती है तो आप 1 हफ्ते तक सुबह उठकर टमाटर का रस पियें इससे आपको खुजली से आराम मिलेगा| कोशिश करें की या तो बिलकुल ही खुजली ना करें या अगर आपको असहनीय खुजली होती है तो इतना ना खुजला दें कि दानों से पानी निकलने लगे क्यूंकि इससे ये इन्फेक्शन और भी बढ़ जाता है|
अगर आपका इन्फेक्शन बढ़ जाये और आपको अधिक खुजली होने लगे तो नीम की पत्ती को पानी में डालकर उबाल लें और उसी पानी से या तो नाहा लें या फिर उस पानी को त्वचा पर डालें जहाँ पर खुजली की समस्या हो रही हो इससे इन्फेक्शन फैलाने वाले कीटाणु मर जाते हैं| कपूर को नारियल के तेल में मिलाकर खुजली वाली जगह पर उससे मसाज करने से खुजली में आराम मिलता है|
एलोवेरा का इस्तेमाल भी स्किन इचिंग से राहत दिलाता है और अधिक खुजली होने पर आप देसी घी को गुनगुना कर के उसे त्वचा पर लगा सकते हैं इससे भी खुजली और जलन दोनों काम जाते हैं|
दाद के इलाज के नीम के पत्ते को दही में पीस कर लगा सकते हैं और साथ ही पीसा हुआ लहसुन भी दाद पर लगाने से आराम मिलता है| दाद पर अगर आप निम्बू का इस्तेमाल करेंगे तो इससे उसमे सफाई आएगी और दिन में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करने पर जल्द ही दादा से छुटकारा मिल जाएगा | इसके इलाज के लिए आप पीसे हुए केले में थोड़ा सा निम्बू का रस मिलाकर उसे दाद वाली जगह पर लगाने से आराम मिलता है|
इन उपायों के साथ आप इसके इलाज के लिए दूध और गुलकंद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें किसी भी तरह के खट्टे और चटपटे खाने को खाने से बचना चाहिए| ऐसी किसी भी समस्या में जहा इन्फेक्शन का खतरा होता है वहां नीम का उपयोग करना सबसे अच्छा माना जाता है इसलिए आप दाद और खुजली की समस्या से बचने के लिए नीम का प्रयोग सबसे पहले करें और उसके साथ में आप ये सभी उपाय अपना सकते हैं|

