Samachar Nama
×

Trump Phone, iPhone 16 का कॉपी कैट! प्रोसेसर और अपडेट पर चुप्पी, जानें कितना है दम

डोनाल्ड ट्रंप किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं, कभी आपसी टैरिफ तो कभी कुछ और बातें। अब अमेरिका में लॉन्च हुए ट्रंप मोबाइल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है, इस फोन को एप्पल को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है लेकिन क्या वाकई यह....
safsd

डोनाल्ड ट्रंप किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं, कभी आपसी टैरिफ तो कभी कुछ और बातें। अब अमेरिका में लॉन्च हुए ट्रंप मोबाइल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है, इस फोन को एप्पल को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है लेकिन क्या वाकई यह फोन दमदार और सक्षम है? हम आज चर्चा करने जा रहे हैं कि क्या ट्रंप मोबाइल कागजों पर आईफोन 16 को मात दे पाएगा या नहीं, यह एक दिलचस्प सवाल है जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है, तो आइए जानते हैं किस फोन के फीचर्स ज्यादा मजबूत और दमदार हैं।

ट्रंप मोबाइल टी1 बनाम आईफोन 16

प्रोसेसर: ट्रंप मोबाइल में क्वालकॉम या मीडियाटेक किस कंपनी का प्रोसेसर लगा है, इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन आईफोन 16 में किस चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, इसकी जानकारी जरूर है, यह फोन A18 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है। एप्पल कंपनी का यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में 50 से 60 हजार की प्राइस रेंज में किसी भी एंड्रॉयड फोन को मात दे सकता है।

डिस्प्ले: ट्रंप मोबाइल में 6.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह फोन कितने निट्स के पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, आईफोन 16 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलता है, एपल के मुताबिक, ग्राहकों को यह फोन 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस (आउटडोर) सपोर्ट के साथ मिलता है।

कैमरा: 16MP सेल्फी कैमरे वाले इस ट्रंप मोबाइल में रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। वहीं, 12 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे वाले आईफोन 16 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।

ट्रंप मोबाइल बनाम आईफोन 16 की कीमत

ट्रंप मोबाइल की कीमत 499 डॉलर (करीब 42,911 रुपये) तय की गई है। वहीं, दूसरी तरफ आईफोन 16 का बेस वेरिएंट 128 जीबी वाला आपको अमेरिका में 799 डॉलर (करीब 68915 रुपये) में मिलेगा।

Share this story

Tags