Samachar Nama
×

JioTV Premium प्लान्स में 12 OTT एप्स के साथ भर-भरकर मिलता है डाटा, सिर्फ इतने रूपए में मिलते है ढेरों फीचर 

JioTV Premium प्लान्स में 12 OTT एप्स के साथ भर-भरकर मिलता है डाटा, सिर्फ इतने रूपए में मिलते है ढेरों फीचर 

टेक न्यूज़ डेस्क - Jio के पोर्टफोलियो में कई प्लान मौजूद हैं। कंपनी हर कैटेगरी में बेहतरीन बेनिफिट्स वाले प्लान ऑफर कर रही है। वहीं, अगर आप बेहद कम कीमत में बेहतरीन OTT बेनिफिट्स और डेटा का मजा लेना चाहते हैं तो JioTV Premium प्लान आपके लिए बेस्ट हैं। कंपनी यूजर्स को दो शानदार Jio TV Premium प्लान ऑफर कर रही है, जिसमें से एक डेटा पैक है। इन प्लान में 12 OTT ऐप्स तक का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है। तो आइए जानते हैं Jio के इन धांसू प्लान के बारे में।

175 रुपये वाला Jio TV प्रीमियम प्लान
Jio का यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कंपनी इस प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल के लिए कुल 10GB डेटा दे रही है। प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। यह प्लान Sony Liv, Zee5, Jio Cinema, Lionsgate Play और Jio TV समेत कुल 10 OTT ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। ध्यान रहे कि Jio Cinema Premium के 28 दिनों के सब्सक्रिप्शन का कूपन आपके MyJio अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा। वहीं, बाकी OTT ऐप्स को आप जियो टीवी मोबाइल ऐप से एक्सेस कर पाएंगे।

448 रुपये का जियो टीवी प्रीमियम प्लान
कंपनी का यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट इस्तेमाल के लिए 2GB प्रतिदिन के हिसाब से कुल 56GB डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्लान में दी जाने वाली इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। कंपनी इस प्लान में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है।इस प्लान में देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसमें आपको रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। प्लान में कंपनी जियो सिनेमा प्रीमियम, जियो टीवी, सोनी लिव, जी5 और लायंसगेट प्ले समेत कुल 12 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दे रही है।

Share this story

Tags