Jio ने अपनी 8वीं एनिवर्सरी पर पेश किया धमाकेदार ऑफर, 10 OTT के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेगा 700 रुपय तक का लाभ
टेक न्यूज़ डेस्क -रिलायंस जियो ने अपने एनिवर्सरी ऑफर की घोषणा कर दी है। अपनी 8वीं सालगिरह पर कंपनी यूजर्स को जोमैटो गोल्ड और OTT सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे दे रही है। इसके लिए आपको अपना फोन रिचार्ज कराना होगा। कंपनी ये फायदे मोबाइल रिचार्ज प्लान के साथ दे रही है। इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए आपके पास 899 रुपये और 999 रुपये के तिमाही रिचार्ज प्लान और 3599 रुपये के सालाना रिचार्ज प्लान का विकल्प होगा। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जियो एनिवर्सरी ऑफर के साथ यूजर्स को 700 रुपये तक के फायदे मिलेंगे।
जियो एनिवर्सरी ऑफर में क्या होगा खास
ऑफर में 175 रुपये की कीमत वाले 10 ओटीटी ऐप्स मेंबरशिप के साथ 10 जीबी डेटा पैक मिलेगा। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।
इसके साथ ही 3 महीने की जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप भी फ्री दी जाएगी।
2999 रुपये से ज़्यादा की खरीदारी पर आपको 500 रुपये के AJIO वाउचर भी मिलेंगे।
Jio ने पूरे किए अपने 8 साल
आपको बता दें, देश में जितने भी 5G BTS (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) लगे हैं, उनमें से 85% से ज़्यादा Jio के हैं। Jio को लॉन्च हुए 8 साल हो चुके हैं। इन 8 सालों में Jio वायरलेस और वायरलाइन दोनों ही सेक्टर में मार्केट लीडर बन गया है। आज Jio के 49 करोड़ से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं, जिनमें 13 करोड़ 5G उपभोक्ता शामिल हैं। Jio ने दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज़ स्टैंड-अलोन 5G नेटवर्क रोल आउट किया है।
कब तक उठा सकते हैं ऑफर का लाभ
आपको बता दें, Jio Anniversary Offer का लाभ सीमित समय के लिए ही उठाया जा सकता है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस ऑफर का लाभ तभी उठाया जा सकता है, जब आप बताए गए रिचार्ज प्लान को 5-10 सितंबर के बीच लेंगे।