Samachar Nama
×

Jio-Airtel ने फिर किया बड़ा धमाका! सबका फेवरेट बने 200 रुपए से कम वाले ये रिचार्ज प्लान्स, मिलते है ढेरों बेनेफिट्स 

Jio-Airtel ने फिर किया बड़ा धमाका! सबका फेवरेट बने 200 रुपए से कम वाले ये रिचार्ज प्लान्स, मिलते है ढेरों बेनेफिट्स 

टेक न्यूज़ डेस्क -जियो और एयरटेल ने हाल ही में अपने प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की है। लेकिन अभी भी कुछ प्लान ऐसे हैं जो काफी अच्छे विकल्प साबित होते हैं। क्योंकि इनकी कीमत भी कम होती है और ये हर लिहाज से अच्छे साबित होते हैं। इनमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और एसएमएस का लाभ दिया जाता है। आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। तो चलिए आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन प्लान के बारे में बताते हैं-

जियो 189 प्रीपेड प्लान-
जियो के सबसे बेहतरीन प्लान की बात करें तो 189 रुपये वाला प्लान काफी अच्छा विकल्प साबित होता है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। इसका इस्तेमाल आप लोकल और एसटीडी दोनों के लिए कर सकते हैं। यानी कॉलिंग के लिहाज से ये काफी अच्छा प्लान साबित होता है। 28 दिनों की वैलिडिटी में आपको 300 एसएमएस दिए जाते हैं। लेकिन इसमें कुल 2 जीबी डेटा दिया जाता है। इस दौरान आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। यानी आप इसका इस्तेमाल मनोरंजन के लिहाज से भी कर सकते हैं।

एयरटेल 199 प्रीपेड प्लान-
एयरटेल 199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी वैलिडिटी भी 28 दिनों की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम है और कंपनी ने ऐसे यूजर्स को टारगेट करने की कोशिश की है जो कॉलिंग प्लान सर्च कर रहे हैं। इसमें आपको एसटीडी और लोकल दोनों तरह की कॉलिंग दी जा रही है। एयरटेल इस रिचार्ज में 2 जीबी डेटा भी दे रहा है। इसके साथ ही टीवी चैनल्स का भी कुछ एक्सेस मिलता है।

महंगे रिचार्ज से परेशान-
सभी टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ा दी थी। इससे यूजर्स काफी परेशान थे। यही वजह है कि कई यूजर्स बीएसएनएल की तरफ शिफ्ट हो गए। यही वजह है कि कंपनियों को काफी नुकसान हो रहा था। लेकिन कुछ प्लान ऐसे भी हैं जिन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है।

Share this story

Tags