BSNL यूजर्स की बल्ले-बल्ले! कम्पनी ने लॉन्च की VoLTE Service, यहां जानिए एक्टिवेट करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
टेक न्यूज़ डेस्क - रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद से सरकारी कंपनी बीएसएनएल के ग्राहकों में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है। महंगे रिचार्ज की वजह से लोग बीएसएनएल में सिम पोर्ट करा रहे हैं। जहां जियो, एयरटेल और VI के ग्राहक कम हो रहे हैं, वहीं बीएसएनएल का ग्राहक आधार लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए कंपनी सर्विस को बेहतर बनाने पर फोकस कर रही है।बीएसएनएल किफायती रिचार्ज प्लान भी दे रही है, कंपनी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए देशभर में 4जी सर्विस के रोलआउट में भी तेजी ला रही है, जो अब 50,000 से ज्यादा जगहों पर उपलब्ध है।
नई सर्विस लॉन्च
हाल ही में बीएसएनएल ने एक नई सर्विस लॉन्च की है। इसमें ग्राहक वाई-फाई का इस्तेमाल कर कॉल कर सकते हैं। कंपनी 4जी यूजर्स के लिए VoLTE सर्विस लेकर आई है, जिससे 4जी पर हाई-डेफिनिशन वॉयस कॉल की जा सकती है। अगर आपके पास बीएसएनएल 4जी सिम है और आप इस फीचर को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसे एक्टिवेट करने के लिए कुछ प्रोसेस फॉलो करना होगा।
कैसे करें एक्टिवेट?
इस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए बीएसएनएल 4जी या 5जी सिम से 53733 पर 'ACTVOLTE' लिखकर मैसेज भेजें। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सेवा केवल बीएसएनएल 4जी और 5जी सिम कार्ड के साथ ही काम करती है। अगर आप अभी भी पुराने बीएसएनएल 2जी या 3जी सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप अपने नजदीकी बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र पर जाकर बिना किसी शुल्क के 4जी या 5जी सिम में अपग्रेड करा सकते हैं।
VoLTE क्या है?
VoLTE का मतलब है वॉयस ओवर लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन। यह 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसमें भी आप हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। अगर आप इस नेटवर्क के साथ अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो कॉल आने पर भी आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड कम नहीं होती है।
LTE क्या है?
इस सेवा के दौरान आपके स्मार्टफोन में 4जी स्पीड से इंटरनेट चलता है। इस नेटवर्क में आप हाई स्पीड बैंडविड्थ के साथ इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। हालांकि, इस नेटवर्क की कमी यह है कि अगर आप इसे अपने स्मार्टफोन पर इस्तेमाल कर रहे हैं और कोई आपके नंबर पर कॉल करता है, तो इंटरनेट कनेक्टिविटी बंद हो जाती है। इसे दूर करने के लिए हाल के दिनों में VoLTE तकनीक का इस्तेमाल होने लगा है।

