Samachar Nama
×

बाप रे बाप! 101 रूपए में 100GB, 401 रुप्पय में 1000GB डाटा दे रही ये कंपनी, यहां पढ़िए पूरी डिटेल 

टेक न्यूज़ डेस्क - जियो एयर फाइबर यूजर्स को बेहतरीन प्लान ऑफर कर रहा है। इनमें आपको 1000GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इतना डेटा किसी भी यूजर के लिए काफी है। वहीं, अगर आपके लिए 1000GB डेटा कम है तो जियो एयर फाइबर के डेटा सैशे (एक तरह से डेटा वाउचर) आपके लिए काफी काम के हैं। कंपनी यूजर्स को तीन डेटा सैशे ऑफर कर रही है। इनकी शुरुआती कीमत 101 रुपये है और इनमें आपको 1000GB तक डेटा मिलेगा। आइए जानते हैं इन डेटा सैशे के बारे में।

101 रुपये का डेटा पैक
जियो एयर फाइबर के इस डेटा सैशे में आपको 100GB डेटा मिलेगा। इस पैक की वैलिडिटी एक्टिव प्लान जितनी ही है।

251 रुपये का डेटा पैक
जियो एयर फाइबर के इस डेटा सैशे में आपको इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए 500GB डेटा मिलेगा। इसकी वैलिडिटी आपके एक्टिव प्लान जितनी ही होगी।

401 रुपये का डेटा पैक
इस डेटा सैशे में कंपनी 1000GB डेटा दे रही है। इसकी वैधता भी आपके एक्टिव प्लान जितनी ही होगी।

Share this story

Tags