Redmi 5 और Samsung Galaxy J2 स्मार्टफोन में कौन बेहतर, जानिये पूरी खबर
अगर हम इन फोन के फीचर, कीमत और स्पेसिफिकेशन का तुलनात्मक अध्ययन करें तो पाते है कि Galaxy J2 (2018) की सीधी भिड़ंत शाओमी रेडमी 5 से हैं। जहाँ जे2 की कीमत 8190 रूपये हैं। तथा रेडमी 5 की कीमत 7,999 रूपये से शुरू होती हैं।
Samsung Galaxy J2 के स्पेसिफिकेशन-
इसमें 5 इंच क्यूएचडी वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। जिसका रिज़ोल्यूशन 540×960 पिक्सल का हैं। इसमें 1.4 गीगाहर्टज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। यह फोन पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आता है। फोन में 2 जीबी रैम हैं तथा स्टोरेज 16 जीबी हैं।
Samsung Galaxy J2 (2018) में रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। दोनों कैमरों में एलईडी फ्लैश सपोर्ट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2600 एमएएच की बैटरी दी गयी हैं।
Redmi 5 के स्पेसिफिकेशन-
इसमें 5.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिज़ोल्यूशन 720×1440 पिक्सल का हैं। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया हैं। मैमोरी के आधार पर यह तीन वेरिएंट 2 जीबी/16 जीबी, 3 जीबी/32 जीबी, 4 जीबी/64 जीबी में हैं।

