क्या आप फोन के कैमरे के बारे में ये खास बात जानते हो?
हम जब भी फोन खरीदते है तो एक बात तो जानते है कि फोन में कैमरा कैसा हैं, क्योंकि आज से ही नही पहले के समय से ही लोगो को फोटोग्राफी का शोक रहा हैं। फोटो ग्राफी के शोक के चलते ही लोग मंहगे फोन को खरीदते है। आज कई स्मार्टफोन के कैमरे में एआई फीचर दिए जाने लग गए है जिससे की कैमरा अब पहले से ज्यादा अच्छा हो गया हैं। एआई कैमरा फोन के बारे में जरूर जानिए।

AI कैमरे के बारे में आज हम आपको विस्तार से बताते हैं। एआई का मतलब होता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इसका हिंदी में क्या मतलब होता है इसके बारे में हम आपको बताते है इसका मतलब कृत्रिम बुद्धिमत्ता होता हैं। यह कैमरा कृत्रिम बुद्धिमत्ता के आधार पर कार्य करता है।

AI कैमरा अपने आप ही इंसान के हिसारों को समझ कर अपना काम करता हैं। हम कैमरे से किसी की भी फूल फोटो लेते है तो वह अपने आप ही बता देगा कि वह फुल हैं। आपको जानकारी के लिए बता दे कि AI कैमरा बहुत सारे चीजों को कैप्चर अपने हिसाब से करता हैं। यह पता लगा लेता है कि यह कौनसी चीज है इसी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहते हैं।

आजकल कई मोबाइल फोन्स में AI कैमरा दिया जाने लग गया है, अगर ये फीचर कैमरे में दिया गया हो तो ये AI कैमरा किसी फोटो को कैप्चर करने में मदद करता हैं। साथ ही यह फोटो खीचने के बाद फोटो की टाइप के बारे में बताता हैं।

