Samachar Nama
×

iOS 18 अपडेट के बाद दूसरे के हाथ में भी बिलकुल सिक्योर रहेगा आपका iPhone, ऐप खोलने छूट जाएंगे पसीने 

,

टेक न्यूज़ डेस्क - Apple के अगले iOS वर्जन iOS 18 को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। इन फीचर्स के साथ यूजर की सिक्योरिटी और प्राइवेसी का खास ख्याल रखा जा रहा है। WWDC 2024 इवेंट में कंपनी ने एक खास सिक्योरिटी फीचर के बारे में जानकारी दी है। इस फीचर के साथ iPhone यूजर अपने ऐप्स को छिपा और लॉक कर सकेंगे। iOS 18 में इस फीचर को App Lock के नाम से पेश किया जा रहा है।

iOS 18 का ऐप लॉक फीचर
ऐप लॉक फीचर के साथ यूजर अपना फोन किसी दूसरे को देने के साथ ही अलग-अलग ऐप्स को लॉक भी कर सकेंगे। Apple App Lock फीचर से यूजर्स के ऐप्स सुरक्षित रहेंगे। कोई दूसरा यूजर चाहकर भी इन ऐप्स को नहीं खोल पाएगा। ऐप को खोलने के लिए ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी। ऐप को सिर्फ फेस आईडी, टच आईडी या पासकोड से ही खोला जा सकेगा। अगर किसी खास ऐप के साथ फीचर इनेबल है तो इस ऐप का डेटा भी सर्च रिजल्ट में नहीं दिखेगा। इस फीचर के इनेबल होने पर ऐप्स को लेकर नोटिफिकेशन का डेटा भी नहीं दिखेगा। इसके अलावा Apple अपने यूजर्स को ऐप्स छिपाने की सुविधा भी दे रहा है। ऐसे ऐप्स को लॉक या हिडन फोल्डर में चेक किया जा सकता है।

इस साल के अंत तक मिलेगा OS अपडेट
आपको बता दें, iOS 18 के डेवलपर बीटा को Apple डेवलपर प्रोग्राम के साथ पेश किया गया है। पब्लिक बीटा की बात करें तो Apple बीटा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम अगले महीने से beta.apple.com पर उपलब्ध होगा। वहीं, इस साल के अंत तक सभी यूजर्स के लिए iOS 18 फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट पेश कर दिया जाएगा।

Share this story

Tags