Samachar Nama
×

ओप्पो लॉन्च करेगी दुनिया का पहला 20X Zoom सपोर्ट वाला स्मार्टफोन

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो भारती में रिनों सीरीज के तहत ओप्पो रिनो और रिनो 10एक्स जूम स्मार्टफोन लॉन्च किये थे। अब खबर आ रहीं हैं कि OPPO अब भारत में रिनो 10 एक्स जूम से भी पावरफुल कैमरे के साथ नया फोन ओप्पो रिनो 20 एक्स जूम को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ओप्पो ने भारत में नई पारी की शुरूआत करते हुए मई महीने में Reno Series को पेश किया था।
ओप्पो लॉन्च करेगी दुनिया का पहला 20X Zoom सपोर्ट वाला स्मार्टफोन

जयपुर। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो भारती में रिनों सीरीज के तहत ओप्पो रिनो और रिनो 10एक्स जूम स्मार्टफोन लॉन्च किये थे। अब खबर आ रहीं हैं कि OPPO अब भारत में​ रिनो 10 एक्स जूम से भी पावरफुल कैमरे के साथ नया फोन ओप्पो रिनो 20 एक्स जूम को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।ओप्पो लॉन्च करेगी दुनिया का पहला 20X Zoom सपोर्ट वाला स्मार्टफोन ओप्पो ने भारत में नई पारी की शुरूआत करते हुए मई महीने में Reno Series को पेश किया था। आपको बता दें कि बेहद ही अनूठे डिजाईन और पावरफुल स्पे​सिफिकेशन्स से लैस इस सीरीज़ के तहत OPPO Reno स्टैंडर्ड मॉडल और Reno 10x Zoom एडिशन लॉन्च किए गए थे जिन्हें स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया है। ओप्पो लॉन्च करेगी दुनिया का पहला 20X Zoom सपोर्ट वाला स्मार्टफोन91मोबाइल्स को इंडस्ट्री सूत्रों से जानकारी मिली है कि Oppo कंपनी इंडिया में Reno सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन लाने जा रही है। जिसे अगस्त में लॉन्च किया जायेगा। हालांकि अभी इस फोन क्या नाम दिया जायेगा इसकी जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन ये जानकारी मिली है कि इस नए स्मार्टफोन के साथ Oppo Reno सीरीज़ में क्वॉड रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन जुड़ेगा। जैसा की जानकारी आ रही है Oppo Reno सीरीज़ के इस नए स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। ओप्पो लॉन्च करेगी दुनिया का पहला 20X Zoom सपोर्ट वाला स्मार्टफोनफोन के बैक पैनल पर चार कैमरा सेंसर होंगे। जिसमें चार में से एक कैमरा सेंसर 20X Zoom सपोर्ट वाला होगा। आपको बता दे दें कि अभी तक कोई भी ऐसा फोन नहीं है जो क्वॉड कैमरे के साथ 20एक्स ज़ूम भी सपोर्ट करता हो।ओप्पो लॉन्च करेगी दुनिया का पहला 20X Zoom सपोर्ट वाला स्मार्टफोन इससे पहले रेनो सीरीज़ में कंपनी Oppo Reno 10X Zoom एडिशन पेश कर चुकी है जो एफ/1.7 अपर्चर वाले 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ, एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल को सेकेंडरी और 13-मेगापिक्सल का थर्ड स्नैपर सपोर्ट करता है।

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो भारती में रिनों सीरीज के तहत ओप्पो रिनो और रिनो 10एक्स जूम स्मार्टफोन लॉन्च किये थे। अब खबर आ रहीं हैं कि OPPO अब भारत में​ रिनो 10 एक्स जूम से भी पावरफुल कैमरे के साथ नया फोन ओप्पो रिनो 20 एक्स जूम को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ओप्पो ने भारत में नई पारी की शुरूआत करते हुए मई महीने में Reno Series को पेश किया था। ओप्पो लॉन्च करेगी दुनिया का पहला 20X Zoom सपोर्ट वाला स्मार्टफोन

Share this story