मोबाइल न्यूज़ डेस्क - iQOO 11s मोबाइल्स के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। इस फोन को लेकर पहले ही कई लीक्स सामने आ चुके हैं, वहीं अब टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने IQ 11S के बारे में नई जानकारी दी है। लीक में सामने आया है कि इस iQoo फोन में डेडिकेटेड डिस्प्ले चिपसेट मिल सकता है। आइए आपको आगे इसकी पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं।
iQOO 11s की जानकारी लीक
डिजिटल चैट स्टेशन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए जानकारी दी है कि iQOO 11s में Vivo V2 ISP फीचर की जगह नई तकनीक के साथ एक स्वतंत्र डिस्प्ले चिप दी जा सकती है। गौरतलब है कि इस तकनीक के इस्तेमाल से फोन की कीमत कम हो सकती है। यूजर्स को इस स्क्रीन पर 144Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है। वहीं, लीक में फोन में 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की जानकारी भी सामने आई है।
कब लॉन्च हो सकता है
फिलहाल कंपनी ने iQOO 11s फोन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन लीक के मुताबिक इस डिवाइस को जुलाई महीने में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। साथ ही बता दें कि स्मार्टफोन की एंट्री के बाद यह Realme GT Neo 5 Pro और OnePlus Ace 2 Pro जैसे कुछ मोबाइल्स को टक्कर दे सकता है।
iQOO 11s के स्पेसिफिकेशन लीक
डिस्प्ले: iQOO 11s के लीक हुए स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर किया जाएगा।
प्रोसेसर: फोन में यूजर्स को पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen2 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Adreno GPU मिलेगा।
स्टोरेज: स्टोरेज की बात करें तो यह डिवाइस 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज से लैस होगा।
बैटरी: बैटरी की बात करें तो इसमें 4700 एमएएच की बैटरी और 200 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की बात कही गई है।
कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX866V प्राइमरी लेंस के साथ आने की उम्मीद है। वहीं, अन्य कैमरा लेंस और फ्रंट कैमरा के बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं है।
ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस लेटेस्ट Android 13 बेस्ड Origin OS पर चलेगा।