Samachar Nama
×

जान भारत में बन रहे आईफोन फिर भी क्यों चुकानी पड़ रही कई देशों में ज्यादा कीमत,जाने कारण 

जान भारत में बन रहे आईफोन फिर भी क्यों चुकानी पड़ रही कई देशों में ज्यादा कीमत,जाने कारण 

टेक न्यूज़ डेस्क,भारत में एप्पल की मैन्युफैक्चरिंग तेजी से बढ़ी है और अब भारत में बने आईफोन का निर्यात अन्य बाजारों में किया जा रहा है, फिर भी भारतीय बाजार में एप्पल के प्रोडक्ट्स कई अन्य देशों की तुलना में काफी महंगे हैं. यह बात कई लोगों को खटकती है कि जब स्थानीय स्तर पर विनिर्माण हो रहा है, फिर भी यहां दाम इतने ज्यादा क्यों हैं. आज हम आपको इसका कारण बताने जा रहे हैं.पिछले साल एप्पल कंपनी ने iPhone 15 सीरीज लॉन्च की थी. काफी टाइम से इस सीरीज की लॉन्चिंग का इंतजार करने वाले लोगों को लगा था कि इस बार तो आईफोन भारत में ही बनाये जा रहे हैं तो ये सस्ते खरीदने को मिलेंगे. लेकिन इसका उल्टा ही देखने को मिला. अपनी पहली सीरीज की तरह ही इस फोन को मंहगी कीमतों पर लॉन्च किया गया.

इन 10 देशों में सस्ता मिलता है आईफोन
यूएस समेत 10 देशों में आईफोन को सस्ते दामों पर बेचा जाता है. अमेरिका से तुलना की जाए तो भारत में ये तकरीबन 40 फीसदी ज्यादा है. भारत में आईफोन 15 के बेस मॉडल की कीमत 79,900 रुपये है, जबकि अमेरिका में इसकी कीमत 799 डॉलर (करीब 66,426 रुपये ) है.

आईफोन महंगा होने के पीछे क्या है वजह
हाल ही में ट्रेड विजन की रिपोर्ट सामने आई, जिसमें कहा गया है कि भारत से एप्पल के आईफोन का निर्यात 2023-24 में 12.1 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 6.2 अरब अमेरिकी डॉलर था. आसान भाषा में कहें तो भारत से आईफोन का एक्सपोर्ट दोगुना हो गया है. अब सवाल यह है कि इस मैन्युफैक्चरिंग के बाद भी भारत में आईफोन की कीमत इतनी ज्यादा क्यों है. आइए जानते हैं कि इसके पीछे क्या बड़ी वजहे हैं. यह बात बिल्कुल सही है कि iPhone को भारत में बनाया जा रहा है, लेकिन ये भी सच है कि आईफोन का बेस वेरिएंट ही सिर्फ भारत में बन रहा है क्योंकि दूसरी चीजें दूसरे देशों से भारत आ रही है. टेक्निकल टर्म में बात की जाए तो आईफोन के पार्ट्स जैसे कैमरा सेंसर, चिपसेट को अलग-अलग देशों से मंगाया जाता है और फिर इसे भारत में असेंबल किया है. आसान शब्दों में कहें तो दूसरे देशों से इस सामान को लाकर आईफोन बनाया जाता है. 

सबसे पहला प्वॉइंट Assemble Cost है. एक बात आपको साफ-साफ समझनी होगी कि भारत में आईफोन बनते नहीं बल्कि असेंबल होते हैं. अब फोन भले ही भारत में असेंबल हो रहे हो, लेकिन दूसरे देश की तुलना में यहां असेंबल कॉस्ट 7 से 8 गुना ज्यादा है.दूसरा कारण इम्पोर्ट ड्यूटी है. भारत में आईफोन महंगे होने के पीछे की एक वजह यह भी है कि इसके कई कॉमपोनेंट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी देनी पड़ती है. अगर आप आईफोन की असेंबलिंग भारत में करते हैं तो पीसीबी पर 20 फीसदी, कैमरा मॉड्यूल पर 15 फीसदी, ईयरफोन पर 15 फीसदी, माइक रिसीवर पर 15 फीसदी और डिस्प्ले टच पैनल पर 10 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगती है. 

Share this story

Tags