Samachar Nama
×

Vivo Y20 सीरीज के फीचर्स लीक हुए, 5,000mAh बैटरी से होंगे लैस

जयपुर। वीवो जल्द ही अपनी Vivo Y20 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में हमें दो फोन देखने को मिलेंग जिनमें वीवो वाई 20 और वाई 20 आई शामिल होंगे। लॉन्च से पहले इन दोनों के फीचर्स लीक हो गये हैं। यह लीक जाने-माने टिप्सटर मुकुल शर्मा ने शेयर किया है। बता दें
Vivo Y20 सीरीज के फीचर्स लीक हुए, 5,000mAh  बैटरी से होंगे लैस

जयपुर। वीवो जल्द ही अपनी Vivo Y20 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में हमें दो फोन देखने को मिलेंग जिनमें वीवो वाई 20 और वाई 20 आई शामिल होंगे। लॉन्च से पहले इन दोनों के फीचर्स लीक हो गये हैं। यह लीक जाने-माने टिप्सटर मुकुल शर्मा ने शेयर किया है। बता दें कि इससे पहले हम मॉडल नंबर V2027 वाला एक वीवो फोन इंडोनेशियन सर्टिफिकेशन डेटाबेस और गीकबेंच वेबसाइट पर देख चुके हैं। जिसे Vivo Y20 कहा जा रहा है। आइये इनके संभावित फीचर्स जानते हैं।Vivo Y20 सीरीज के फीचर्स लीक हुए, 5,000mAh  बैटरी से होंगे लैस
Vivo Y20, Vivo Y20i के संभावित फीचर्स
टिपस्टर मुकुल शर्मा के अनुसार Vivo Y20 और Vivo Y20i एंड्रॉइड 10 ओएस पर काम करेंगे और इनमें फनटच OS 10.5 कस्टम स्किन दिया जायेगा। फोन में 6.51-इंच डिस्प्ले दिया जायेगा वहीं प्रोसेसर की बात करें तो हमें फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 देखेने को मिल सकता है। रैम की बात करें तो विवो वाई 20 में हमें 4 जीबी रैम देखने को मिल सकती हैं। वहीं वीवो वाई 20 आई को 3 जीबी रैम के साथ साथ पेश किया जायेगा।Vivo Y20 सीरीज के फीचर्स लीक हुए, 5,000mAh  बैटरी से होंगे लैस
अब बात करते हैं लीक हुए कैमरा फीचर्स की तो यहां दोनों में हमें पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसमें 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर मौजूद रहेगा। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में एक 8-मेगापिक्सेल कैमरा दिया जा सकता है।Vivo Y20 सीरीज के फीचर्स लीक हुए, 5,000mAh  बैटरी से होंगे लैस
बैटरी की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन्स में पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। जिसमें Vivo Y20 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आयेगा और और Vivo Y20 आई बिना किसी फास्ट चार्जिंग के पेश किया जायेगा। Vivo Y20 सीरीज के फीचर्स लीक हुए, 5,000mAh  बैटरी से होंगे लैस

Share this story