लॉन्च से पहले सामने आया Vivo V50 5G फोन की फर्स्ट लुक, 50MP Selfie कैमरा और 6,000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे यह फीचर
मोबाइल न्यूज़ डेस्क,वीवो ‘वी50’ सीरीज बेहद जल्द इंडिया में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने अभी अपकमिंग फोन को लेकर चुप्पी साधी हुई है लेकिन इंटरनेट पर यह स्मार्टफोन सीरीज अभी से छाने लगी है। Vivo V50 5G फोन की लॉन्च डेट के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स हाल ही में उजागर हुई थी। वहीं आज एक नए लीक में इस 5जी वीवो मोबाइल फोन की फोटो भी सामने आ गई है। वीवो वी50 की फोटो और डिजाइन आप आगे देख सकते हैं।
Vivo V50 5G का डिजाइन
वीवो वी50 की फोटो योगेश बरार ने एक्स (ट्वीटर) पर शेयर की है। टिपस्टर के मुताबिक फोन स्क्रीन वीवो के ही X200 Pro स्मार्टफोन जैसी होगा। यानी इस मोबाइल में पंच-होल स्टाइल वाली Quad-curved डिस्प्ले दी जाएगी। इस स्क्रीन को AMOLED पैनल पर पेश किया जा सकता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3D ultrasonic इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।ऊपर लगी फोटो में फोन का बैक पैनल पर दिखाया गया है जो Rose Red कलर का है। बताया गया है कि यह रंग खासतौर पर भारतीय शादियों से प्रेरित होकर बनाया गया है जो इंडियन मार्केट में उपलब्ध होगा। फोन को राउंड ऐज डिजाइन पर बनाया गया है तथा रियर कैमरा मॉड्यूल कुछ हद Vivo V40 जैसा ही है।
Vivo V50 में Carl Zeiss लेंस का इस्तेमाल किया जाएगा जिसकी ब्रांडिंग फोन के बैक कैमरा सेटअप में मौजूद है। इस फोन में दो रियर कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनके साथ सर्किलनुमा बड़े साइज की रिंग लाइट दी गई है। उम्मीद कर सकते हैं कि वीवो वी50 सीरीज में शायद कलर चेंजिंग ऑरा लाइट को लाया जाएगा। बैक पैनल पर नीचे दाईं ओर vivo की मुहर भी लगी हुई है।
प्रोेसेसर : नए लीक में भी यही बताया गया है कि वीवो वी50 5जी फोन को क्वालकॉम के 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा जो 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए Vivo V50 5G फोन में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। टिपस्टर का दावा है कि वीवो वी50 इतनी बड़ी बैटरी से लैस सेगमेंट का सबसे स्लीम मोबाइल फोन साबित हो सकता है। बताते चलें कि मौजूदा Vivo V40 स्मार्टफोन 5,500mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
कैमरा : Vivo V50 5जी मोबाइल में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जाने की बात लीक में कही गई है। वहीं फोन के बैक पैनल पर बने डुअल रियर कैमरा सेटअप में भी दोनों सेंसर 50 मेगापिक्सल के हो सकते हैं।
डिस्प्ले : लीक में वीवो वी50 की स्क्रीन वीवो एक्स200 प्रो जैसी बताई जा रही है। बता दें कि यह स्मार्टफोन 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। एक्स200 प्रो की स्क्रीन एमोलेड पैनल बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 452PPI और 4500nits पिक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।लीक हुई फोटो में वीवो वी50 5जी फोन को रोज़ रेड (Rose Red) कलर में दिखाया गया है। वहीं अन्य लीक के अनुसार यह मोबाइल फोन भारतीय बाजार में ग्रे (Grey), ब्लू (Blue) और व्हाइट (White) कलर ऑप्शन में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है।