लॉन्च होते ही iPhone 16 का खे बिगाड़ेगा दुनिया का पहला Tri-Fold Phone, लॉन्च डेट के साथ फीचर्स से भी उठा पर्दा
मोबाइल न्यूज़ डेस्क - Apple iPhone 16 सीरीज का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। iPhone 16 मॉडल्स से 9 सितंबर को पर्दा उठेगा। उम्मीद है कि नए iPhone फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में बेहतर होंगे। लेकिन जैसे ही Apple इन iPhones को लॉन्च करेगा, उसके अगले ही दिन Huawei दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन लेकर आ जाएगी। Huawei के ट्राई-फोल्ड फोन का नाम Huawei Mate XT हो सकता है। Huawei एक चीनी स्मार्टफोन कंपनी है और सोशल मीडिया पर ट्राई-फोल्ड फोन की काफी चर्चा हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Huawei के एक सीनियर अधिकारी के हाथ में ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन देखा गया है। यह Huawei की Mate सीरीज का सबसे नया स्मार्टफोन होगा। Apple ने अभी फोल्डेबल फोन सेगमेंट में एंट्री नहीं की है, लेकिन Huawei के अलावा Samsung और Google जैसी टॉप टेक कंपनियां फोल्डेबल फोन बेचती हैं।
Huawei Mate XT: लॉन्च डेट
Huawei Consumer Business Group के CEO Richard Yu ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में पुष्टि की कि पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन Huawei Mate XT के नाम से जाना जाएगा। उनके मुताबिक यह पांच साल की लगातार मेहनत और साइंस फिक्शन को हकीकत में बदलने का नतीजा है। Huawei Mate XT को चीन में 10 सितंबर 2024 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की घोषणा कंपनी के आने वाले समारोह में की जाएगी। इस फोन के अलावा कंपनी HarmonyOS स्मार्ट ड्राइविंग प्रोडक्ट्स को लेकर भी बड़ा ऐलान कर सकती है।
Huawei Mate XT: संभावित स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक Huawei Mate XT को Richard Yu के हाथों में देखा गया है। ट्रिपल फोल्डेबल फोन होने की वजह से इसमें स्क्रीन के तीन सेक्शन मिल सकते हैं। इनमें दो इनवर्ड स्क्रीन, जबकि एक आउटवर्ड स्क्रीन होने की उम्मीद है। इन सभी को डुअल-हिंग तकनीक के जरिए आपस में जोड़ा जाएगा। इनर स्क्रीन का साइज 10 इंच हो सकता है, जिसमें फ्रंट कैमरे के लिए होल-पंच कटआउट मिलने की संभावना है। अपकमिंग फोल्डेबल फोन में रिंग डिजाइन वाला राउंड कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। नए ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन को किरिन 9 सीरीज चिपसेट के सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अफवाह है कि इस चिपसेट का इस्तेमाल Huawei Mate 70 सीरीज के लिए भी किया जा सकता है।
Huawei Mate XT: संभावित कीमत
कीमत की बात करें तो Huawei Tri-Fold सबसे महंगा फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है। इसकी टक्कर Samsung Galaxy Z Fold 6 के टॉप वेरिएंट से होने की संभावना है। माना जा रहा है कि दुनिया के पहले ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन की संभावित कीमत 29,000 युआन यानी करीब 3.35 लाख रुपये हो सकती है।