Samachar Nama
×

Redmi K70 Ultra स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आई सामने ,मिलेगी 24GB RAM,1.5K OLED Screen के साथ यह सब 

Redmi K70 Ultra स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आई सामने ,मिलेगी 24GB RAM,1.5K OLED Screen के साथ यह सब 

मोबाइल न्यूज़ डेस्क,Xiaomi सब-ब्रांड रेडमी ने नवंबर 2023 में अपनी ‘के70’ सीरीज को चीन में पेश किया था। इसमें तीन तगड़े स्मार्टफोन Redmi K70, Redmi K70 Pro और Redmi K70e लॉन्च हुए थे। इन मोबाइल्स के मार्केट में आने के बाद से ही Redmi K70 Ultra के चर्चे हो रहे हैं। वहीं अब एक बार फिर रेडमी के70 अल्ट्रा से जुड़ा नया लीक सामने आया है जिसमें फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है।

प्रोसेसर : लीक के अनुसार यह मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना चिप है जो डाइमेंसिटी 9300 के अपग्रेड के रूप में आया था।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रेडमी के70 अल्ट्रा में 50MP Back Camera दिया जा सकता है। लीक के मुताबिक फोन के रियर कैमरा सेटअप में एक ultra-wide और एक macro camera भी मौजूद रहेगा।

डिस्प्ले : Redmi K70 Ultra को OLED पैनल पर लॉन्च किया जा सकता है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन होगी जिसपर 1.5K resolution देखने को मिल सकती है। लीक में कहा गया है कि फोन डिस्प्ले के लिए dedicated graphics chip भी दी जाएगी।

बैटरी : लीक में सामने आया है कि रेडमी के70 अल्ट्रा स्मार्टफोन 120W fast charging तकनीक से लैस होगा। यह टेक्नोलॉजी फोन की बैटरी को बहुत तेजी से चार्ज करेगी तथा कुछ ही मिनटों में इसे 0 से 100% तक फुल चार्ज कर देगी। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5,500एमएएच बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है।

मैमोरी : रेडमी के70 अल्ट्रा को लेकर कहा गया है कि इसमें 24GB RAM दी जाएगी। पुख्ता तो नहीं है लेकिन हो सकता है कि यह वचुर्अल को मिलाकर हो। वहीं लीक की मानें तो यह मोबाइल 1टीबी स्टोरेज सपोर्ट करेगा।

Share this story

Tags