iPhone 16 के लॉन्च से पहले ही कीमत और सेल की डिटेल आई सामने, जानिए यूजर्स कब से खरीद पाएंगे फोन
मोबाइल न्यूज़ डेस्क - Apple 9 सितंबर को iPhone 16 लाइनअप से पर्दा उठाएगा। इस लाइनअप के चार मॉडल- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे। Apple के अपकमिंग मॉडल की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को लेकर काफी समय से रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। अब अपकमिंग iPhone 16 मॉडल की सेल डेट के बारे में जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 16 लाइनअप को 20 सितंबर से Apple स्टोर से खरीदा जा सकेगा। नए iPhone के साथ कंपनी Apple Watch Series 10, Watch SE 3, Watch Ultra 3 और AirPods 4 को लॉन्च करेगी। फिलहाल इनकी सेल डेट के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
iPhone 16 सीरीज की संभावित कीमत
iPhone 16 की कीमत की बात करें तो इसे अमेरिका में 799 डॉलर (करीब 66,300 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। iPhone 16 Plus को 899 डॉलर (करीब 74,600 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।
iPhone 16 Pro को 1,099 डॉलर (करीब 91,200 रुपये) की कीमत में बाजार में उतारा जा सकता है।
iPhone 16 Pro Max की बात करें तो इसे 1,199 डॉलर (करीब 99,500 रुपये) में लाया जा सकता है।
Apple iPhone 16 की लॉन्चिंग कब?
Apple kr iPhone 16 सीरीज के लॉन्च इवेंट को कंपनी ने It's Glowtime नाम दिया है। भारतीय समय के मुताबिक यह इवेंट रात 10:30 बजे शुरू होगा।
iPhone 16 सीरीज में क्या होंगे मुख्य बदलाव
आगामी iPhone 16 सीरीज के मुख्य बदलावों की बात करें तो कंपनी इसमें नया प्रोसेसर दे सकती है। इसके साथ ही नए मॉडल AI फीचर्स के साथ आएंगे, जिसे कंपनी ने Apple Intelligence नाम दिया है। इसके साथ ही ये सभी iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे।