Samachar Nama
×

OnePlus Nord CE4 की भारत के इवेंट में आई जानकारी जाने ऑफर्स और सेल डिटेल्स के बारे में सबकुछ 

OnePlus Nord CE4 की भारत के इवेंट में आई जानकारी जाने ऑफर्स और सेल डिटेल्स के बारे में सबकुछ 

मोबाइल न्यूज़ डेस्क,OnePlus Nord CE4 इंडिया में रिलीज होने जा रहा है। 1 अप्रैल की शाम 6 बजकर 30 मिनट पर इस फोन का लॉन्च शुरु होगा जिसके मंच से कंपनी नोर्ड सीई 4 का प्राइस और इसकी सेल डिटेल्स शेयर करेगी। इसी लॉन्च ईवेंट में कंपनी बताएगी कि Nord CE 4 5G पर मिलने वाले ऑफर्स और स्कीम की अनाउंसमेंट भी करेगी। अगर आप भी इस फोन के बारे में जानना चाहते हैं तथा नीचे लाइव स्ट्रीमिंग में फोन लॉन्च को अपने मोबाइल पर लाइव देख सकते हैं।लीक के मुताबिक वनप्लस नोर्ड सीई 4 स्मार्टफोन 8जीबी रैम पर लॉन्च होगा तथा दो स्टोरेज वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। लीक की मानें तो इस वनप्लस फोन के 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 24,999 रुपये होगा तथा 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 26,999 रुपये होगा।

5,000mAh Battery
प्रोसेसर: वनप्लस इंडिया यह पहले ही बता चुकी है कि वनप्लस नोर्ड सीई4 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट पर लॉन्च होगा। यह 2.63गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।

मैमोरी: वनप्लस नोर्ड सीई 4 इंडिया में 8जीबी रैम पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी पुष्टि कर चुकी है कि इस फोन में 8जीबी वचुर्अल रैम तकनीक भी दी जाएगी जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करेगी।

स्क्रीन: OnePlus Nord CE 4 5G फोन को फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए नोर्ड सीई4 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं ब्रांड की ओर से जानकारी दी जा चुकी है कि यह वनप्लस मोबाइल 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होकर लॉन्च होगा।

Share this story

Tags