ऐसे करें पहचान आपका मोबाइल असली है या नकली
मार्केट में यूं तो कई सारे डिवाइस प्रचलित हैं कई ब्रैंडों के नाम प्रचलित है लेकिन अक्सर ऐसा देखा गया है कि कई बाजार में नामी ब्रैंडो के नकली आईटम या मोबाइल आते हैं और जिनकी पहचान करना आपके लिए भी बहुत ही मुश्किल होता है। क्योंकि किसी डिवाइस को असली या नकली की पहचान कैसे की जाए ये तो बहुत ही मुश्किल था।
पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप डिवाइस की असली या नकली होने की पहचान कर सकते हैं। कई नामी ब्रैडों जिनमें आईफोन , नोकिया, सैमसंग की नकली हैडसेंट या नकली चार्जर की बाते तो सुनी ही होंगी। अगर आपने डिवाइस को लेकर चिंतित हो रहे हैं और जानना चाहते हैं कि आपका डिवाइस असली है या नकली।
आपको बता दें किसी भी डिवाइस की असली या नकली पहचान की जाने के लिए आपको उसकी पैकेजिंग का सहारा लेना चाहिए। क्योंकि कई बार देखा गया है कि फेक डिवाइस वाले लोग पैकेजिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं देती, वो भी एक ओरिजनल ब्रैंड की तुलना मेें ।
जो नामी ब्रैंड होते हैं वे अपने प्रोडक्ट पर बहुत अच्छी तरह से ध्यान देते हैं।इसलिए प्रोडक्ट को खरीदते वक्त उसके मटेरियल पर आपको ध्यान एक बार जरुर देना चाहिए। किसी फोन का यूजर मैन्यूअल उस डिवाइस की ओरिजनलटी का प्रमाण हो सकता है। अगर वो उस देश की भाषा में आपको मिलता है तो वह सही होता है, वरना ये फेक भी हो सकता है।
आपको प्रोडक्ट की अनबॉक्सिंग करते वक्त प्रत्येक चीज पर ध्यान दें। कई मामले ऐसे सामने आए जहां लोगों के हाथ में फेक डिवाइस आगए । आपको फोन पर लिखे ब्रैंड नाम से फोन की असली नकली की पहचान कर सकते हैं। ब्रैंडेड आईटम का नाम का नाम हैंडसेट पर बड़े ही सलीेके से लिखा जाता है जिसकी अपनी एक स्टाइल होती है।

फोन का चार्जर फोन की पहचान करने में आपका मददगार हो सकता है, कई भार बाजार से आप बैंडेड आईटम के नकली चार्जर को भी ले आते हैं । क्योंकि ऐसे चार्जरों की बाजार में भरमार होती है।
ऐसा अजीब दिखता था दुनिया का ये पहला कैमरा जिससे एक फोटो लेने के लिए पड़ती थी 15 लोगों की जरुरत
गूगल के Doodle को कई बार देखा होगा पर क्या कभी सोचा है इसका आइडिया कहां से आया था
google doodle पहले से सौ गुना बेहतर है Nokia 3310, पहली बार हुआ है इसके फीचर्स का खुलासा
Whatsapp पर ऐसे करें मेसेज को आसानी से शेड्यूल
सोशल मीडिया पर बर्तन धोते हुए खूबसूरत लड़की की फोटो हो रही वायरल, जानिए पूरा माज़रा

