आज से शुरू हो रहा माइक्रोसॉफ्ट का एनुअल इवेंट, AI टेक्नोलॉजी को लेकर हो सकते हैं एलान

टेक न्यूज़ डेस्क - टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का सालाना इवेंट माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड 2023 (Microsoft Build 2023) आज से शुरू होने जा रहा है। दरअसल, कंपनी का यह इवेंट इन-पर्सन होगा, जो इस बार पिछले साल से अलग होगा। ऐसे में यूजर्स कंपनी के इस इवेंट को ऑनलाइन देख सकते हैं।
Microsoft बिल्ड 2023 इवेंट कब तक चलेगा?
बता दें, माइक्रोसॉफ्ट का सालाना इवेंट आज से शुरू होकर 25 मई तक चलेगा। माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड 2023 इवेंट के साथ कंपनी अपने कई प्रोडक्ट्स के अपडेट्स शेयर करेगी। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के इस इवेंट को एआई टेक्नोलॉजी को लेकर खास माना जा रहा है। कंपनी अपने अलग-अलग एप्लिकेशन में एआई इंटीग्रेशन के बारे में घोषणा कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी अपने सर्च इंजन बिंग और विंडोज 11 को लेकर कुछ अपडेट जारी कर सकती है।
आप माइक्रोसॉफ्ट बिल्ड 2023 इवेंट कहां और कैसे देख सकते हैं?
कंपनी के इस इवेंट को यूट्यूब के जरिए लाइव देखा जा सकता है। ये इवेंट आज से ही शुरू हो रहा है तो आप इसे रात 9 बजकर 13 मिनट पर लाइव देख सकते हैं. कंपनी के इस इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल चैनल पर देखा जा सकता है।
इन स्पीकर्स को माइक्रोसॉफ्ट इवेंट में देखा जा सकता है
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और 19 स्पीकर्स शामिल होंगे। इवेंट में कोडिंग और ऐप डेवलपमेंट को शोकेस किया जाएगा। बताया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के इस सालाना आयोजन में OpenAI के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन भी शामिल होंगे।
अगले महीने एपल का सालाना इवेंट होने वाला है
मालूम हो कि बड़ी टेक कंपनियों के सालाना इवेंट में यूजर्स के नए प्रोडक्ट और सर्विसेज लॉन्च होती हैं। हाल ही में टेक कंपनी Google के सालाना इवेंट में यूजर्स के लिए कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए गए। वहीं, अगले महीने आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल का भी सालाना इवेंट होने वाला है। एपल का सालाना इवेंट 5 जून से 9 जून तक चलेगा।