गजब हो गया! Flipkart पर सिर्फ 15,000 रूपए में मिल रहा ये धाकड़ Laptop, बैंक ऑफर्स देखकर तो फौरन कर देंगे ऑर्डर

लैपटॉप न्यूज़ डेस्क - अगर आप कम कीमत में HP का लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर अच्छा मौका मिल रहा है। खास ऑफर्स के चलते ग्राहक HP Chromebook को आधी से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के बाद इस लैपटॉप की कीमत किसी बजट फोन जितनी है और आप इसे करीब 15,000 रुपये खर्च करके ऑर्डर कर सकते हैं। HP का कॉम्पैक्ट लैपटॉप ChromeOS पर काम करता है और कई ऐप्स को सपोर्ट करता है। यह लैपटॉप उन यूजर्स के लिए अच्छा है जिन्हें बेसिक इंटरनेट ब्राउजिंग, ऑनलाइन क्लास या मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए बड़ी स्क्रीन की जरूरत होती है। स्टूडेंट्स या ऑफिस में नॉन-हैवी टास्क करने वाले भी इसे चुन सकते हैं। कम कीमत में ब्रांडेड डिवाइस खरीदने का यह अच्छा मौका है।
HP Chromebook पर बंपर डिस्काउंट
HP Chromebook MediaTek MT8183 ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 50 फीसदी से ज्यादा डिस्काउंट के बाद सिर्फ 15,990 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए इस डिवाइस का पेमेंट करने पर 5 फीसदी कैशबैक दिया जा रहा है और कीमत करीब 15 हजार रुपये होगी। ब्लैक और इंडिगो ब्लू कलर में उपलब्ध इस लैपटॉप पर दूसरे बैंक कार्ड से भी छूट मिल रही है।
ऐसी हैं HP Chromebook की खूबियां
क्रोमबुक लैपटॉप में 11.6 इंच का बड़ा HD डिस्प्ले है जिसकी ब्राइटनेस 220nits है और यह एंटी-ग्लेयर स्क्रीन के साथ आता है। बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन वाले HP Chromebook में चार USB पोर्ट हैं और यह MediaTek MT8183 प्रोसेसर पर काम करता है। इस लैपटॉप में 4GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज है। लैपटॉप ChromeOS पर काम करता है और इस पर 1 साल की वारंटी मिल रही है। खास बात यह है कि इसका वजन सिर्फ 1.34 किलोग्राम है और बेहद कॉम्पैक्ट बिल्ड के साथ आप इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं।