Samachar Nama
×

अगर Google Chrome में अभी तक ऑन है यह खतरनाक सेटिंग को आज ही कर लीजिए बंद,नहीं तो हो सकता है बड़ा Scam

अगर Google Chrome में अभी तक ऑन है यह खतरनाक सेटिंग को आज ही कर लीजिए बंद,नहीं तो हो सकता है बड़ा Scam

टेक न्यूज़ डेस्क,गूगल क्रोम को करोड़ों यूजर्स हर दिन यूज करते हैं. या ये कहें कि गूगल क्रोम आज के समय लोगों के कामकाज का आसान बनाने का एक हिस्सा है. गूगल क्रोम के जरिए हम किसी भी वेबसाइट को आसानी से सर्च कर लेते हैं. यहां तक कि हम हर काम गूगल क्रोम के जरिए ही करते हैं. लेकिन गूगल क्रोम को इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. कई वेबसाइट्स ऐसे हैं जो छिपकर आपका पर्सनल डाटा चुरा लेते हैं और आपको पता भी नहीं चलता. लेकिन हम आपको आज बताएंगे कि आप कैसे गूगल क्रोम से अपना डाटा हटा सकते हैं और सेफ सर्च कर सकते हैं.

सबसे पहले अपने फोन में क्रोम ब्राउजर पर जाना है और सेटिंग में जाना है. इसके बाद आप थोड़ा सा स्क्रोल करें और Site Setting पर जाएंगे. इसके बाद Data Stored के ऑप्शन में जाएंगे. यहां आपको वो वेबसाइट्स दिखेंगे तो आपका डाटा एक्सेस कर रहे हैं. इसके Delete all data पर क्लिक करेंगे और हिस्ट्री डिलीट कर देंगे.  हिस्ट्री डिलीट करते ही आप दोबारा से सेफ सर्च कर सकते हैं और आपका पर्सनल डेटा भी कहीं शेयर नहीं होगा.

 Chrome पर Enhanced Safe Browsing mode कैसे इनेबल करें?

सबसे पहले डेस्कटॉप पर क्रोम ब्राउजर ओपन करें.
अब टॉप पर राइट कॉर्नर में आ रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
अब मेन्यू में से सेटिंग में जाएं.
अब सिक्योरिटी और प्राइवेस पर क्लिक करें. यह ऑप्शन  आप अपनी स्क्रीन के लेफ्ट साइड में पा सकते हैं.
अब सिक्योरिटी पर क्लिक करें.
अब Enhanced Protection पर क्लिक करें.

Enhanced Safe Browsing mode कैसे इनेबल करें

सबसे पहले अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर क्रोम ब्राउजर ओपन करें.
अब टॉप पर राइट कॉर्नर में आ रहे तीन डॉट्स पर टैप करें.
अब मेन्यू में से सेटिंग में जाएं.
अब सिक्योरिटी और प्राइवेस पर टैप करें.
अब सिक्योरिटी पर क्लिक करें.

Share this story

Tags