Samachar Nama
×

अगर Smart TV खरीदने का सोच रहे हैं तो यह है बड़ी डिस्प्ले के साथ सस्ता TV,जाने कीमत 

;

टेक न्यूज़ डेस्क,आप बड़ी डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी कम दाम में खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी ज्यादा जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी. स्मार्ट टीवी ब्रांड थॉमसन ने अपनी नई स्मार्ट टीवी सीरीज मार्केट में लॉन्च की है. इसमें 75 इंच का स्मार्ट टीवी और 32 इंच QLED स्मार्ट टीवी शामिल हैं. इन स्मार्ट टीवी में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिल रहे हैं. एआई एडवांस्ड फीचर सपोर्ट के साथ आने वाले इन स्मार्ट टीवी को आप 19 से 25 जुलाई के दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से सकेंगे. इस सेल में आप 10 प्रतिशत डिस्काउंट का बेनिफिट और कैशबैक ऑफर्स भी हासिल कर सकेंगे.

75 और 32 इंच वाले स्मार्ट टीवी में फीचर्स
नई 75 इंच स्मार्ट टीवी में आपको 4k डिस्प्ले सपोर्ट मिलेगा. स्मार्ट टीवी डॉल्बी विजन HDR+ सपोर्ट दिया गया है. टीवी में आपको 2GB रैम और 16GB स्टोरेज ऑप्शन भी मिल रहा है. ड्यूल बैंड सपोर्ट के साथ आता हैं. वहीं थॉमसन के 32 इंच QLED स्मार्ट टीवी की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 1366 x768 पिक्सल रेजोल्यूशन ऑफर करती है. स्मार्ट टीवी गूगल एंड्रॉइड टीवी सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आपको 10,000 से ज्यादा ऐप और गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलता है.इन दोनों स्मार्ट टीवी को आप वॉइस कमांड से कंट्रोल कर सकते हैं. इनमें आपको वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट मिलेगा, इससे टीवी कंट्रोल और कंटेंट सर्च कर सकेंगे.

एडवांस एआई फीचर
इस फीचर से आपको काफी फायदा होने वाला है इस फीचर के जरिए आप खराब क्वालिटी वाले कंटेंट को भी 4k या इससे बेहतर क्वॉलिटी में चला सकेंगे. लेटेस्ट टीवी में एडॉप्टिव ब्राइटनेस फीचर दिया गया है. इसके जरिए आप एंबिडेंटेट लाइट कंडीशन के हिसाब से टीवी की ब्राइटनेस एडजस्ट कर सकेंगें.

कीमत और उपलब्धता
अगर आप थॉमसन का 75 इंच वाला स्मार्ट टीवी खरीदते हैं तो 79,999 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं अगर आप कंपनी का लेटेस्ट 32 इंच वाला स्मार्ट टीवी खरीदते हैं तो आपको 11,499 रुपये ही खर्च करने होंगे.

Share this story

Tags