सामने आया गूगल का झूठ, करता है कर्मचारियों के साथ भेदभाव
गूगल पूरे विश्व में काम में लिया जाता है और इंटरनेट पर एक क्रांति की तरह उभरा है। परन्तु इस बार गूगल पर उसके कर्मचारियों को लेकर एक गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसके अन्दर गूगल पर आरोप लगाए गए हैं कि गूगल अपने कर्मचारियों के साथ लैंगिक भेदभाव रखता है। और यह माना जा रहा है कि भेदभाव उनके वेतन को लेकर किया जा रहा है।
ये सारा मामला तब शुरू हुआ, जब अमेरिकन लेबर कोर्ट ने गूगल से सभी कर्मचारियों के वेतन से संबंधित जानकारी देने का आग्रह किया। जिसे गूगल ने कंपनी की पॉलिसी बताते हुए देने से साफ इंकार कर दिया। साथ ही यह स्थानीय मीडिया का आरोप है कि गूगल मीडिया और प्रेस को कोर्ट की कार्यवाही की सुनवाई में भी भाग लेने से रोक रहा है। एक स्थानीय अखबार में छपी रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने कोर्ट में जज से कर्मचारियों की जानकारी काफी विस्तृत होने का हवाला देते हुए मुकदमे को खारिज करने की मांग की, लेकिन फिलहाल कोर्ट की तरफ से कोई नतीजा सामने नहीं आया है। लेबर डिपार्टमेंट के मुताबिक, कंपनी में महिलाओं को कम सैलेरी दी जाती है, इसीलिए गूगल जानकारी देने से इंकार कर रहा है।
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पर मीडिया द्वारा ये भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि कंपनी के समान वेतन जैसे दावे नकली हैं। बता दें कि गूगल बार-बार दावे करता आया है कि उसने innovative compensation model के आधार पर वेतन संबंधी भेदभाव खत्म कर दिया है। बहरहाल इस विवाद में कितनी सच्चाई है ये तो कोर्ट की कार्यवाही के बाद ही सामने आएगा।
गूगल लाएगा अपनों को और भी करीब, जानिए कैसे
Samsung का नया स्मार्टफोन galaxy wide 2 हुआ लांच
इस फोन में है दम, 8 मिनट में बिके ढ़ाई लाख फोन
nokia और apple का झगड़ा हुआ खत्म, जानिए झगड़े की वजह

