Samachar Nama
×

Apple यूजर्स के लिये बड़ी खबर,कंपनी ने शुरू किया iOS 18.3 Update, अब बेहतर हो गया AI सपोर्ट 

टेक न्यूज़ डेस्क,एपल ने अपने ने आईफोन यूजर्स के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट दे दिया है. iOS 18.3 अपडेट में आपको आपको कई नए फीचर्स मिल रहे हैं. अपडेटेड सॉफ्टवेयर में आपको कई बग्स से भी छुटकारा मिल जाएगा. हालांकि Apple इंटेलिजेंस के मामले में कंपनी ने कोई बड़ी अपडेट नहीं दी है. इसके बाद एपल iOS 18.4 सॉफ्टवेयर अपडेट भी जल्द जारी करेगा. इसमें आपको कई एपल इंटेलिजेंस फीचर मिलेंगे. सिरी में अपग्रेड्स मिल जाएंगे.फिलहाल एपल की लेटेस्ट अपडेट में नोटिफिकेशन समरी को अपग्रेड किया गया है. नए Apple iOS अपडेट में क्या-क्या बदल रहा है इसकी पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें.

iOS 18.3 अपडेट में फीचर्स
नए iOS 18.3 अपडेट केवल iPhone 16 मॉडल और आईफोन 15 के मॉडल्स में ही मिलेगा. कंपनी कैमरा कंट्रोल के साथ विजुअल इंटेलिजेंस को और भी बेहतर कर रहा है. अब आप पोस्टर या फलायर्स को स्कैन कर सकते हैं और अपने कैलेंडर में इवेंट ऐड कर सकते है. इस फीचर के जरिए प्लांट्स और जानवरों की पहचान करना भी आसान हो जाएगा.

कई बग्स में सुधार
इस अपडेट के साथ जेनमोजी की बेहतर एक्सेसिबिलिटी मिल गई है. इसे मैसेज और दूसरे सपोर्टेड ऐप्स में आसानी से बनाया जा सकता है. इसके बाद इसे इस्तेमाल भी किया जा सकता है. iOS 18.3 20 बग्स को ठीक कर सकता है और iPhones पर ऑडियो-विजुअल डेटा तक अनऑथराइज पंहुचने से रोक सकता है.

ऐसे करें सॉफ्टवेयर अपडेट
आईफोन में सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने आईफोन को वाईफाई से कनेक्ट करें. सॉफ्टवेयर फाइल बड़ी होती है. फोन का डेटा कई बार स्लो चलता है. इससे अपडेट होने में टाइम ज्यादा लग सकता है.

Share this story

Tags