Samachar Nama
×

WhatsApp लाया एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए खास फीचर,पलक झपकते ही बन जायेगा आपका काम 

WhatsApp लाया एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए खास फीचर,पलक झपकते ही बन जायेगा आपका काम 

टेक न्यूज़ डेस्क,WhatsApp हमेशा अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए अपने ऐप में कोई न कोई नया फीचर पेश करता रहता है। यही वजह है कि WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। WhatsApp में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया जा रहा है, जो WhatsApp चैनल फॉलो करने वाले यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

WhatsApp का लेटेस्ट फीचर

दरअसल, WhatsApp से जुड़ी सभी लेटेस्ट खबरों और फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WabetaInfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट के जरिए जानकारी दी है कि WhatsApp ने एक नया फीचर रोलआउट करना शुरू किया है, जिसका नाम है चैनल अपडेट फॉरवर्डिंग। इस फीचर के नाम से ही आप समझ गए होंगे कि इससे यूजर्स को क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।दरअसल, अभी तक WhatsApp चैनल में किसी भी अपडेट को फॉरवर्ड करने के लिए यूजर्स को उसे सेलेक्ट करके सबसे ऊपर बार मेन्यू से फॉरवर्ड आइकन पर क्लिक करना पड़ता था, जिसमें काफी समय लगता था और इसी वजह से कई यूजर्स चैनल में आने वाले अपडेट को फॉरवर्ड नहीं करते। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए WhatsApp ने नया तरीका निकाला है।

रिएक्शन के बगल में मिलेगा नया ऑप्शन

WhatsApp के इस नए फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर्स की प्रोफाइल में मौजूद चैनल अपडेट के बगल में फॉरवर्ड आइकन मिलेगा। यह आइकन रिएक्शन के बगल में होगा, जैसा कि आप X (पुराना नाम Twitter) पर किए गए इस पोस्ट में देख सकते हैं। इस आइकन पर क्लिक करते ही यूजर्स के सामने कॉन्टैक्ट लिस्ट आ जाएगी, उन्हें सेलेक्ट करने पर WhatsApp चैनल में आया अपडेट अपने आप फॉरवर्ड हो जाएगा।WhatsApp ने फिलहाल इस फीचर का एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.9.24 रोल आउट किया है। इसका मतलब है कि फिलहाल WhatsApp का यह फीचर एंड्रॉयड वर्जन के बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है। WhatsApp अपनी टेस्टिंग पूरी करने के बाद इस फीचर को आम यूजर्स के लिए जारी करेगा।

Share this story

Tags