Samachar Nama
×

WhatsApp लाया बड़ा अपडेट,जल्द जुड़ेगा शानदार फीचर, Mark Zuckerberg ने दी खुद जानकारी

WhatsApp लाया बड़ा अपडेट,जल्द जुड़ेगा शानदार फीचर, Mark Zuckerberg ने दी खुद जानकारी

टेक न्यूज़ डेस्क,WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार नए-नए फीचर जोड़ रहा है। कंपनी ने हाल ही में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए UI को रीडिजाइन किया है। हाल ही में WhatsApp पर नया सर्च बार और मेटा AI फीचर भी पेश किया गया है। हालांकि, मेटा AI फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।अब WhatsApp ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक और नया फीचर जोड़ा है। यह फीचर चैट फिल्टर का है। मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक ब्लॉग पोस्ट जारी कर इस फीचर की जानकारी दी है। आइए जानते हैं इसकी डिटेल।

क्या है WhatsApp चैट फिल्टर?

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने चैट फिल्टर फीचर के लॉन्च होने की जानकारी दी है। इस फीचर के आने के बाद आप आसानी से सभी मैसेज को फिल्टर कर पाएंगे। इस फीचर की वजह से किसी चैट को खोलने में लगने वाला समय कम हो जाएगा। कंपनी आपको अलग-अलग चैट को फिल्टर करने का ऑप्शन दे रही है।इस फीचर को जारी करने का कारण लोगों के लिए अलग-अलग WhatsApp चैट को एक्सेस करना आसान बनाना है। अभी तक आपको किसी भी WhatsApp ग्रुप और अनरीड मैसेज को खोजने के लिए इनबॉक्स में चैट को स्क्रॉल करना पड़ता था। अब आपको इसके लिए फिल्टर मिलेंगे, जिससे आप ग्रुप चैट को एक ही जगह पर देख पाएंगे।

WhatsApp ने तीन डिफॉल्ट फिल्टर पेश किए हैं, ताकि आप सही बातचीत तक पहुंच सकें। सबसे पहले आपको iOS या एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपन करना होगा। ध्यान रहे कि आपका WhatsApp अपडेट हो। अब आपको सबसे ऊपर दिए गए तीन फिल्टर पर क्लिक करना होगा। सबसे ऊपर आपको ऑल, अनरीड और ग्रुप्स का ऑप्शन मिलेगा। ऑल फिल्टर में आपको सभी चैट दिखाई देंगी। वहीं, जब आप ग्रुप फिल्टर का इस्तेमाल करेंगे तो आपको सभी ग्रुप दिखाई देने लगेंगे। इसी तरह अगर आप अनरीड चैट्स का फिल्टर सेलेक्ट करेंगे तो वो सभी चैट दिखाई देंगी, जिन्हें आपने पढ़ा नहीं है।

Share this story

Tags