बल्क फोटो resize करने के लिए शानदार हैं ये टूल्स
जयपुर। अगर आप अपने स्मार्टफोन से या डीएसएलआर कैमरा से इमेज क्लिक करते हैं। तो उसका साइज भी काफी बड़ा होता है। ऐसे में यदि हम मल्टीपल इमेजेस को एक साथ इंटरनेट पर कहीं तो अपलोडिंग में काफी समय लगता है। तो इस समस्या को दूर करने के लिए आप अपनी बहुत सारी इमेज को रीसाइज कर सकते हैं। और उनके आकार को कम कर सकते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे टूल्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने इमेजेस को रिजाइज कर सकते हैं।![]()
आई लव आईएएमजी
इस टूल में आपको एक आसान सा इंटरफ़ेस मिलेगा। स्टूल से आप बड़ी साइज वाले फोटोज को आसानी से कम साइज वाली फोटो में बदल सकते हैं। इसके आप आप को पहले अपनी इमेजेज को अपलोड करना होगा। इसके बाद आप परसेंटेज के हिसाब से इमेज को छोटा और बड़ा कर सकते हैं। आप चाहे तो प्रत्येक इमेज के लिए अलग-अलग पिक्सल सेट कर सकते हैं। यह टूल इंटरनेट पर उपलब्ध है।
पिक रिसाइज
यह टूल भी आपके लिए बल्क इमेजेज को क्रॉप करने रिसाइज करने व एडिट करने के काम में आता है। यहां आप सभी पिक्चर्स को एक साथ अपलोड कर हैं। और उन्हें एडिटर और क्रॉप कर सकते हैं तथा उनके आकार को भी कम ज्यादा कर सकते हैं।
बल्क रिसाइज फोटोज
यह एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप डेढ़ सौ से अधिक फोटोस को मात्र 1 मिनट में ही रिसाइज कर सकते हैं। इस टूल की यह खासियत है कि आप के फोटोज को अपलोड और डाउनलोड करना नहीं पड़ता है। यह आपकी मशीन पर ही यह काम करता है। इसके लिए किसी तरह का सॉफ्टवेयर डाउनलोड नहीं करना होता है। सिर्फ अपनी इमेज ब्राउज कीजिए और तय कीजिए कि आपको इनका साइज कितना काम करना।

