Samachar Nama
×

अब हैकर भी हैक नहीं कर पाएगा अब WhatsApp, iOS यूजर्स के लिए आया खास सिक्योरिटी फीचर 

अब हैकर भी हैक नहीं कर पाएगा अब WhatsApp, iOS यूजर्स के लिए आया खास सिक्योरिटी फीचर 

टेक न्यूज़ डेस्क,मेटा के पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप ने अपने आईओएस यूजर्स के लिए एक नया एलान किया है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल एक्स पर एक लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है।

वॉट्सऐप यूजर के लिए रोलआउट हो रहा पासकी फीचर

कंपनी ने जानकारी दी है कि आईओएस यूजर्स के लिए पासकी को रोलआउट किया जा रहा है। आईओएस यूजर्स फेस आईडी, टच आईडी और पासकोड के साथ अपने वॉट्सऐप को पहले से ज्यादा सुरक्षित रख सकेंगें।

एंड्रॉइड यूजर को पहले से मिलता है पासकी 
दरअसल, कंपनी ने वॉट्सऐप यूजर्स के लिए पासकी सपोर्ट बीते साल अक्टूबर में पेश करना शुरू कर दिया था। इस सुविधा को पहले एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लाया गया था। वहीं, अब नए अपडेट के साथ यह खास फीचर आईओएस यूजर्स को भी मिल रहा है।

क्यों खास है वॉट्सऐप का पासकी फीचर
वॉट्सऐप का यह खास पासकी फीचर वॉट्सऐप यूजर के अकाउंट को पहले से अधिक सुरक्षित बनाता है। इस फीचर के साथ वॉट्सऐप को आसानी से हैक नहीं किया जा सकता है।इस फीचर के साथ वॉट्सऐप यूजर को अकाउंट एक्सेस करने के लिए यूजर ऑथेंटिकेशन जरूरी होता है। यानी कोई दूसरा यूजर चाह कर भी आपका वॉट्सऐप ओपन नहीं कर सकता है। यह वॉट्सऐप अकाउंट साइन-इन करने का एक सुरक्षित और आसान तरीका है।

कैसे इस्तेमाल करें फीचर
इस फीचर को आईफोन यूजर भी अपने डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, यह फीचर अभी रोलआउट किया जा रहा है तो फीचर वॉट्सऐप पर नजर आने में कुछ समय लग सकता है। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पासकी फीचर वॉट्सऐप सेटिंग में मौजूद है।

Share this story

Tags