अगर आपके स्मार्टफोन में भी इनस्टॉल है ये App तो फ़ौरन कर दे डिलीट, इस के जरिए स्कैमर्स लगा रहे लाखों का चूना
टेक न्यूज़ डेस्क -स्मार्टफोन पर काम करने के लिए हम अलग-अलग एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। अलग-अलग समय पर जरूरत पड़ने पर हम प्ले स्टोर पर जाकर एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार हम अनजाने में कुछ ऐसे एप डाउनलोड कर लेते हैं जो हमें काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे लाखों एप हैं जिन पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता। फिलहाल साइबर एक्सपर्ट ने प्ले स्टोर पर एक ऐसे एप की पहचान की है जो बेहद खतरनाक है। साइबर एक्सपर्ट और सिक्योरिटी कंपनियों द्वारा पहचाना गया खतरनाक एप करीब 5 महीने से प्ले स्टोर पर छिपा हुआ था। यह एप इसी साल मार्च महीने में गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट हुआ था। अगर आपने भी इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल किया है तो इसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें।
बड़ी संख्या में लोगों ने किया इंस्टॉल
चेक प्वाइंट रिसर्च के मुताबिक वॉलेटकनेक्ट नाम का एप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद था, यह बेहद खतरनाक एप्लीकेशन है। यह एप लोगों की क्रिप्टो करेंसी चुराता है। गूगल प्ले स्टोर से हटाए जाने से पहले बड़ी संख्या में लोगों ने इसे इंस्टॉल कर लिया था। अगर यह एप आपके स्मार्टफोन में मौजूद है तो आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है।
लाखों की चोरी
यह ऐप वॉलेट कनेक्ट नाम के एक असली ऐप के नाम का इस्तेमाल करके यूजर्स को ठग रहा था। स्कैमर्स ने इस एप्लीकेशन की मदद से कई लोगों को ठगा और निवेश के नाम पर भी लोगों को ठगा। रिपोर्ट के मुताबिक, स्कैमर्स इस फर्जी ऐप की मदद से करीब 70,000 डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी चुराने की कोशिश कर रहे थे। आपको बता दें कि लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए ऐप को लिस्ट करने वालों ने प्ले स्टोर पर इसके झूठे रिव्यू भी लिखवा दिए ताकि लोग इस एप्लीकेशन पर भरोसा कर सकें। वॉलेट कनेक्ट नाम का यह फर्जी ऐप एंड्रॉयड यूजर्स को टारगेट कर रहा है।