Samachar Nama
×

Jaipur News: डिजिटल मोड में दिखाए जरुरी दस्तावेज : नीतू भगोटिया  

Digilocker

सरकार द्वारा लांच किये गए एप डिजिलॉकर डिजिटल इंडिया का क़ाफी बेहतरीन उदहारण है। इसी की उपयोगिता पर बात करते हुए जयपुर के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी नीतू एम भगोटिया ने कहा डिजिलॉकर आवेदकों को पासपोर्ट सेवाओं के लिए जरूरी अलग अलग तरह के दस्तावेज पेपरलेस मोड में रखने सक्षम करेगा। सीआईआई वेबेक्स प्लेटफॉर्म पर आयोजित सीआईआई-यंग इंडियंस (वाई) जयपुर चैप्टर के दौरान हो रहे एक संवाद सत्र के दौरान नीतू ने कहा कि अब लोगो को मूल दस्तावेज ले जाने की आवश्यकता नहीं है।

इस नई योजना को लॉन्च करने के साथ, अब पासपोर्ट सेवाओं के लिए आवेदन करने वाले आवेदक डिजिलॉकर में अपलोड किए गए उनके जरूरी दस्तावेजों के लिंक दे सकते हैं।What is Digilocker ? - Telecom Clue™

उन्होंने इस दौरान कार्यक्रम में ये भी कहा कि मंत्रालय अब नागरिकों के लिए ई-पासपोर्ट भी शुरू करने की योजना बना रहा है। इस कदम से दस्तावेजों की सुरक्षा और अधिक बढ़ जाएगी। सेशन में इस दौरान अर्पित पाटनी, अध्यक्ष, यंग इंडियंस (वाई) जयपुर चैप्टर ने एक दस्तावेज के रूप में पासपोर्ट के महत्व पर बात की। 

Share this story

Tags