Vikram Samvat 2082 कब से शुरू होगा हिंदू नववर्ष? एक क्लिक में जानें सारी अपडेट
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सभी धर्मों का अपना अलग एक पंचांग यानी कैलेंडर होता है। वही हिंदू धर्म के कैलेंडर को विक्रम संवंत के नाम से जाना जाता है। इस बार विक्रम संवंत 2082 की शुरुआत होने जा रही है। यानी सनातन धर्मियों का नया साल आरंभ होने वाला है जो कि इस बार 30 मार्च दिन शनिवार से होने जा रहा है।
हिंदू नववर्ष की शुरुआत बेहद ही खास है क्योंकि इस दिन पांच ग्रह एक ही राशि में विराजमान रहेंगे। तो ऐसे में हम आपको अपने इस लेख द्वारा हिंदू नववर्ष से जुड़ी जानकारी आपको प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।
प्रथम दिन बनेंगे ये शुभ योग—
ज्योतिष अनुसार विक्रम संवंत 2082 के पहले दिन यानी की 30 मार्च दिन शनिवार को सूर्य, चंद्रमा, शनि, बुध और राहु मीन राशि में विराजमान रहेंगे। जिससे पंचग्रही योग का निर्माण होगा। इसके अलावा इस दिन बुधादित्य, अमृतसिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि नाम के भी अन्य शुभ योग भी बनेंगे। इन शुभ योगों में अगर सकारात्मक कार्यों को किया जाए तो लाभ मिलता है।

हिंदू नववर्ष के प्रथम दिन सुबह उठकर स्नान आदि करें इसके बाद घर के पास के किसी मंदिर में जाकर भगवान की विधिवत पूजा करें। मान्यता है कि ऐसा करने से ईश्वर की असीम कृपा प्राप्त होती है। इस दौरान दान पुण्य के कार्य करना भी उत्तम माना जाता है। आप चाहें तो नववर्ष के प्रथम दिन गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न, धन, वस्त्र आदि का दान कर सकते हैं। ऐसा करने से सालभर धन की कमी नहीं रहती है।


