Sakat Chaturthi 2025 कब रखा जाएगा सकट चतुर्थी व्रत? नोट करें दिन तारीख और समय

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन सकट चतुर्थी व्रत को बेहद ही खास माना जाता है जो कि साल में एक बार आता है यह पर्व भगवान गणेश को समर्पित है इस दिन भक्त गणपति की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं।
पंचांग के अनुसार माघ मास में पड़ने वाली सकट चतुर्थी को सकट चौथ और तिल चतुर्थी भी कहा जाता है। इस साल सकट चतुर्थी का व्रत आज यानी 17 जनवरी को मनाया जा रहा है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करना लाभकारी माना जाता है लेकिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
सकट चतुर्थी पर न करें ये काम—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सकट चतुर्थी के दिन काले रंग के वस्त्र धारण करने से बचना चाहिए। मान्यता है कि इस रंग के वस्त्र पहनना अशुभ माना जाता है इसके अला सकट चतुर्थी का व्रत चंद्रमा को जल देने के बाद खोला जाता है इसलिए चंद्रमा को जल देते समय सावधानी बरतें। चंद्रमा को जल अर्पित करते समय जल के छींटे पैरों पर नहीं पड़ने चाहिए। इसे अशुभ माना गया है।
इस दिन भगवान गणेश की पूजा जरूर करें लेकिन भूलकर भी उन्हें तुलसी या केतकी के पुष्प अर्पित न करें। मान्यता है कि ऐसा करना अशुभ होता है। सकट चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा में उनकी खंडित मूर्ति का प्रयोग भूलकर भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से पाप लगता है।