Samachar Nama
×

Margashirsha month 2023 कब से शुरू हो रहा मार्गशीर्ष माह, जानें इस पूरे माह किन देवताओं की पूजा से मिलेगा दोगुना फल 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में वैसे तो हर माह को महत्वपूर्ण बताया गया है लेकिन मार्गशीर्ष मास बेहद ही खास माना जाता है जो कि कार्तिक मास के बाद पड़ता है। मार्गशीर्ष मास की शुरुआत कार्तिक मास के आखिरी दिन यानी पूर्णिमा के अगले दिन से हो जाती है। इसे अगहन के नाम से भी जाना जाता है। इस पवित्र मास में भगवान कृष्ण की पूजा करना शुभ माना जाता है लेकिन इसके अलावा भी कई देवी देवता है जिनकी इस महीने साधना करने से जातक को दोगुना फल प्राप्त होता है तो आज हम आपको मार्गशीर्ष मास से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। 

Margashirsha month 2023 date importance and significance 

मार्गशीर्ष माह कब से हो रहा शुरू—
आपको बता दें कि इस साल मार्गशीर्ष मास का आरंभ 28 नवंबर से हो रहा है जो कि 26 दिसंबर तक चलेगा। जिसके बाद पौष माह की शुरुआत हो जाएगी। इस पवित्र महीने में भगवान सूर्यदेव और श्री कृष्ण की पूजा करना उत्तम माना जाता है। 

Margashirsha month 2023 date importance and significance 

मार्गशीर्ष मास में भगवान कृष्ण के केशव स्वरूप की रोजाना पूजा करने और उनका अभिषेक करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और कष्ट दूर हो जाता है। इसके अलावा इस महीने में रोजाना सूर्यदेव की साधना करें और उन्हें जल अर्पित करें ऐसा करने से दर्द पीड़ा से मुक्ति मिलती है साथ ही रोग भी दूर रहता है।

Margashirsha month 2023 date importance and significance 

मार्गशीर्ष मास में माता लक्ष्मी की पूजा को उत्तम माना गया है इस महीने पड़ने वाले शुक्रवार के दिन लक्ष्मी पूजा करने से धन की कमी दूर होती है। मार्गशीर्ष मास में काल भैरव की पूजा करना उत्तम माना जाता है इससे अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। 

Margashirsha month 2023 date importance and significance 

Share this story